Anupam Kher In Varanasi:- कश्मीर फाइल्स के आने के बाद से कुछ लोगों के मन में जिहादियों के प्रति काफी नफरत भर गई है, वहीं कुछ लोग यह कहना है कि कश्मीर फाइल्स के द्वारा नेगेटिविटी फैलाई जा रही है। कश्मीर फाइल्स में काम किए हुए बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की (15 जून) बुधवार सुबह दैनिक भास्कर के एक लिबरल पत्रकार से ट्विटर पर कहासुनी देखने को मिली। अपने ट्वीट में अभिनेता ने राजेश साहू नामक पत्रकार को फटकार लगाते हुए कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचार पर लेख लिखने की सलाह दी।
खेर ने राजेश को कहा कि वह दूसरों को ज्ञान देने का बजाय आतंकवाद पर लिखने की कोशिश करें या उन औरतों के बारे में बताएँ जिनका कश्मीर में बलात्कार किया गया। ट्विटर पर राजेश साहू को ये जवाब अनुपम खेर ने साहू के एक ट्वीट के बदले दिया जिसमें वह कह रहे थे कि अनुपम खेर पहले पूजा पाठ छोड़ें और पहले जाकर कश्मीरी हिंदुओं के लिए सुरक्षा माँगें।
दरअसल यह मामला तब शुरू हुआ जब अनुपम खेर ने मंगलवार (14 जून 2022) रात अपने ट्वीट में जानकारी दी कि, “मैं कल वाराणसी जा रहा हूँ। द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग के दौरान मैंने निर्णय लिया था कि मैं उन सभी कश्मीरी हिन्दुओं की आत्मा की शांति का पाठ करवाऊँगा, जिनकी ‘हिंदुओं के नरसंहार’ के दौरान आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या की गई थी। इस पूजा को त्रिपंडी श्राद्ध पूजा कहते है। आयोजकों का आभार!”
इसी ट्वीट पर राजेश साहू बीच में आए और अनुपम खेर से कहा, “आपको वाराणसी आने से पहले कश्मीर जाने की जरूरत है। वहाँ के हालात खराब हैं। वहाँ जाकर राज्यपाल महोदय से पंडितों की सुरक्षा को लेकर बात करें। फिर महादेव के पास पंडितों की आत्मा की शांति के लिए पाठ करवाएँ।”
राजेश साहू के ट्वीट पर कई यूजर्स के रिएक्शन आए और उसके बाद खुद अनुपम ख्रेर ने भी इस पर जवाब दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “कुछ आप भी कर लो! आप दैनिक भास्कर में पत्रकार है! लिखिए एक लेख कि कैसे कश्मीर में पिछले 35 सालों से आतंकवादियों ने कश्मीरी हिंदुओं को बेरहमी से मारा, उनकी माताओं, बहनों से बलात्कार किया! आतंकवाद की भी बुराई कर लो, जिनकी पूजा के लिए जा रहा हूँ। वो उनकी गोलियों के ही शिकार हुए थे।”
राजेश साहू ने अनुपम खेर के इस ट्वीट के बाद पूरी बात सरकार की ओर घुमा दी और देश में फैली नेगेटिविटी के लिए द कश्मीर फाइल्स को जिम्मेदार दिखाया। ट्वीट में लिखा गया, “हम तो लिखते ही हैं कि कश्मीर में अत्याचार हुआ। लेकिन कश्मीरी पंडितों के खिलाफ हुई हिंसा के वक्त वहां की तत्कालीन सरकार को दोषी क्यों न माना जाए? आपकी फिल्म में भी चालाकी से इस हिस्से को छिपा दिया गया। आपकी फिल्म से सिर्फ निगेटिविटी फैली है। कश्मीर में भी और देश में भी।”
खैर आपको बता दें कि आतंकवाद के शिकार हुए कश्मीरी पंडितों के आत्मा की शांति और मोक्ष की कामना को लेकर बुधवार को त्रिपिंडी श्राद्ध हुआ। पिचाश मोचन पर कश्मीरी पंडितों की मोक्ष के लिए त्रिपिंडी श्राद्ध अनुष्ठान की तैयारी बुधवार 15 जुन कि सुबह शुरू की गई थी। काफी सुरक्षाकर्मी भी वहां पर मौजूद थे और सुरक्षा के लिए स्पेशल फोर्स भी तैनात की गई थी। आगमन संस्था की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में अभिनेता अनुपम खेर भी शामिल हुए। उनको देखने के लिए पिशाच मोचन में लोगों की भीड़ लग गई थी।अनुपम खेर सफेद कुर्ता पहने थे। गले में ओम लिखा लाल रंग का साफा ओढ़े थे। बुधवार को त्रिपिंडी श्राद्ध का आयोजन पिशाचमोचन कुंड पर सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ। इसमें दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, कश्मीर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि राज्यों से लोग शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।
त्रिपिंडी श्राद्ध श्रीनाथ पाठक उर्फ रानी गुरु ने संपन्न कराया और अनुष्ठान डा. संतोष ओझा ने पूर्ण कराया था। यह आयोजन आगमन सामाजिक संस्था की ओर से आयोजन किया गया। रानी गुरु के सानिध्य में कर्मकांडी ब्राह्मणों ने अनुष्ठान को पूरा कराया। कर्मकांड के दौरान अनुपम खेर के मन की भावना मार्मिक थीं। अनुष्ठान के हर आयाम को श्रद्धा के साथ पूरा किया।
संतोष ओझा थोड़ा संकोच में थे और औपचारिक तरीके से स्पर्श विधि को अपना कर अनुष्ठान की क्रियाएं पूरी कराना चाहते थे लेकिन अनुपम खेर ने आपत्ति कर दी और उन्होंने खुद अनुष्ठान क्रियाएं करने की मंशा प्रकट की। रानी गुरु ने एक- एक कर सभी विधान पूरा कराया। वहा तीन पिंड बनाये गए थे। फल, फूल, माला के अलावा मान्यता में शामिल अन्य द्रव्य व कंदमूल चढ़ाया गया।
बता दें कि द कश्मीर फाइल्स के रिलीज होने के बाद से कई फारूख अब्दुल्ला जैसी हस्तियाँ इस फिल्म को हिंदुओं की मौत की वजह बता चुके हैं। उनके अलावा सोशल मीडिया का लिबरल समुदाय भी कभी इस फिल्म में दिखाई गई चीजों को हज्म नहीं कर पाया था। अनुपम खेर और राजेश साहू के ट्वीट के नीचे भी देख सकते हैं कि कई कट्टरपंथियों ने अनुपम खेर को निशाना बनाते हुए द कश्मीर फाइल्स में उनकी एक्टिंग पर सवाल उठाए हुए हैं।