नई दिल्ली: दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट दुबई और चीन को पीछे छोड़ दुनिया का सबसे दूसरा व्यस्त हवाई अड्डा बन गया हैं। ग्लोबल ट्रेवल डेटा उपलब्ध करने वाली संस्था ऑफिशियल एयरलाइन गाइड (ओएजी) द्वारा जारी आंकड़ों से यह पता चला है कि दिल्ली हवाई अड्डा घरेलु और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के मामले में मार्च के महीने में दुनिया का दूसरा व्यस्त हवाई अड्डा बना था।भारत देश के लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धि हैं क्यों कि दुनिया के जाने माने देश दुबई और चीन को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट बना हैं।
ओएजी की रिपोर्ट में के अनुसार , अटलांटा पहले स्थान पर कायम है, वही दुबई मार्च के महीने में दिल्ली से पीछे होकर तीसरे स्थान पर चला गया। आपको बता दे , कोरोना महामारी के समय जब अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें पूरी तरह से अस्त -व्यस्त और पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुई थी, तब दिल्ली एयरपोर्ट ने कोरोना महामारी के समय 2021 में लगभग 31.65 मिलियन घरेलू यात्रियों और 5.49 मिलियन अंतर्राष्ट्रीय यातायात को संभाला था।
कोरोना महामारी से पहले दिल्ली हवाई अड्डा मार्च 2019 में 23वें स्थान पर था। कोरोना महामारी के बाद दिल्ली ने रिकॉर्ड तोड़कर 23वें स्थान से छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर अपनी जगह बना लिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल मार्च में, अमेरिका के अटलांटा, भारत के दिल्ली और संयुक्त अरब अमीरात के दुबई हवाई अड्डों पर क्रमश: 44.2 लाख यात्री, 36.1 लाख यात्री और 35.5 लाख यात्री आए ।
दिल्ली एयरपोर्ट इंटरनेशनल लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा हैं कि, कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को बुरी तरह से प्रभावित किया था, यातायात साधनो, अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा था। कोरोना महामारी का प्रभाव यात्रा प्रतिबंधों पर पूरे दो साल तक बना रहा हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन अब, दुनिया भर में कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज को लगभग सभी ले चुके हैं। जिससे कोरोना के खतरे से अब बचा जा सकता हैं।
सरकार कोरोना को देखते हुए और लोगों की संख्या में वृद्धि के साथ यात्रा प्रतिबंधों में ढील दे रही हैं और धीरे-धीरे अपनी सीमाएं खोल रही हैं । उन्होंने कहा, ‘भारत ने पिछले महीने कोरोना के घटते केस को देखते हुए अपने बॉर्डर खोल दिए हैं और पूरी तरह से वैक्सीनेशन करा चुके अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को देश- विदेश में जाने की अनुमति मिल चुका हैं। विदेह कुमार ने कहा कि सरकार के इस कदम से यात्रा और पर्यटन उद्योग को काफी मदद मिली है और हवाई यात्रा को जरूरी बढ़ावा भी मिला है ।