देशभर में लाउडस्पीकर विवाद पर जंग छिड़ा हुआ हैं। महाराष्ट्र के मुंबई में लॉउडस्पीकर विवाद (Maharashtra loudspeaker row) दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा हैं। इसी बीच मुंबई के 26 धर्मगुरुओं और मस्जिदों के ट्रस्टियों ने लाउस्पीकर विवाद एक बड़ा फ़ैसला लिया हैं।
बता दे , मुंबई के 26 धर्मगुरुओं और ट्रस्टियों ने सामूहिक रूप से यह फ़ैसला लिया हैं कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक अब सुबह की अजान लाउडस्पीकर से नहीं होगी। दरअसल, बुधवार की रात दक्षिण मुम्बई की करीब 26 मस्जिदों के इमामों ने बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया ।
दक्षिण मुम्बई के मोहम्मद अली रोड,मदनपुरा,नागपाड़ा की मस्जिदों समेत कुल 26 मस्जिदों ने यह फ़ैसला किया है। मस्जिदों के 26 धर्मगुरुओं और मस्जिदों के ट्रस्टियों के फैसले को सभी लोग सराहना दे रहे और इस फैसले पर अमल भी करना शुरू कर दिया हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई की मशहूर मिनारा मस्जिद में गुरुवार की सुबह को अजान बिना लॉउडस्पीकर के किया गया हैं। आपको बता दे, धर्मगुरुओं के बैठक में कोर्ट के फैसले के मुताबिक रात 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक लाउडस्पीकर में अज़ान करना मना हो चुका हैं।
हाल ही में महाराष्ट्र में लॉउडस्पीकर पर अज़ान को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के मुखिया राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था रमजान का महीना और ईद (4 मई ) के बीतने के बाद अगर मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अज़ान हुई तो मस्जिदों के बाहर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से हनुमान चालीसा का पाठ कराया जायेगा। उन्होंने खुलेआम धमकी देते हुए यह भी कहा मस्जिदों में अगर लाउडस्पीकर में अजान हुई तो हम भी मस्जिद के बाहर लॉउडस्पीकर में हनुमान चालीसा बजाना चालू कर देंगे। राज ठाकरे के इस धमकी से राजनीति मौहाल गरम हो गया हैं। उनके घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी हैं।
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा हैं इसी बीच लाउडस्पीकर पर अजान के विरोधी ने टिप्पणी देते हुए कहा अजान को दिल से भी पढ़ा जा सकता हैं। यह एक इबादत है जरुरी नहीं है कि लाउडस्पीकर से अजान करे तभी खुदा को सुनाई देगा। अजान बिना लौडस्पीकर के भी किया जा सकता हैं।