Russia-Ukrane:- एक रूसी नागरिक सर्गेई नोविकोव ने मंगलवार 2 अगस्त को धर्मशाला में एक पारंपरिक हिंदू समारोह में अपनी यूक्रेनी प्रेमिका एलोना ब्रामोका के साथ सात फेरे लिए। दोनों के फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वैसे तो रूस और यूक्रेन के बीच अब भी युद्ध जारी है। दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ खड़ा है। पर रूस और यूक्रेन के बीच जंग कोई नई बात नहीं है। यह 2014 से चली आ रही है और माना जा रहा है कि इस संघर्ष का हाल-फिलहाल में अंत होता नहीं दिख रहा। लेकिन इस रूसी और यूक्रेनी प्रेमी-प्रेमिका को इस बात से कोई मतलब नहीं कि दोनों देशों के बीच संबंध कैसे हैं और दोनों देशों के मुखिया आपस में कैसे संबंध निभाते हैं।
Sergei Novikov, an Israeli citizen of Russian-origin married his Ukrainian girlfriend Elona Bramoka in Dharamshala earlier this weekhttps://t.co/GQHLza2ZZs
— Hindustan Times (@htTweets) August 5, 2022
रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध अभी तक जारी है। युद्ध में दोनों देशों के सैनिकों की मौत हो रही है। ऐसे में वहां के माहौल से दूर रूस और यूक्रेन के एक प्रेमी जोड़े ने शादी करने का फैसला किया और भारत आए। इस रूसी युवक का नाम सर्गेई नोविकोव है, जबकि यूक्रेनी युवती का नाम एलोना ब्रामोका है। दोनों ने बीते मंगलवार 2 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खरोता के पास स्थित दिव्य आश्रम में हिंदू परंपरा से शादी कर ली। इस शादी से दोनों ने यह साबित किया कि प्यार वास्तव में सभी सीमाओं से परे हैं और कोई मतभेद या मनभेद इस पर रोक नहीं लगा सकता। विवाह समारोह में स्थानीय लोग भी शामिल हुए और मंगल गीत के साथ-साथ हिमाचली लोकगीत के बीच पूरी परंपरा और रस्में निभाई गईं।
हिंदू धर्म के तहत विवाह पंडित रमन शर्मा ने कराया विवाह
मठ के एक पुजारी ने बताया कि पंडित रमन शर्मा ने दोनों का विवाह संपन्न कराया यह हिंदू रीति-रिवाजों के तहत हुआ और सनाधन धर्म के महत्व के बारे में उन्हें बताया गया। राधा कृष्ण मंदिर में दोनों ने पूरे विधि-विधान के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी की और सात फेरे लिए। शादी से पहले सिरगी नोविका दूल्हा बनकर बारात लेकर पहुंचे। उनके साथ कुछ स्थानीय लोग भी बाराती बने। दूल्हे के साथ बाराती बने लोग बैंड-बाजे की धुन पर नाचते नजर आए। होम स्टे के मालिक विनोद और उनके परिवार के सदस्य के अलावा अन्य दोस्त भी शादी में शरीक हुए।
दरअसल रशिया के रहने वाले सिरगी नोविका और यूक्रेन की रहने वाली एलोनाब्रोमोका से काफी समय से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला जिले में मैक्लोडगंज के धर्मकोट में होम स्टे में रह रहे हैं। लोगों ने बताया कि यहां पर रहने के दौरान ही दोनों में नजदीकियां हुई और उन्होंने शादी करने का फैसला किया। इसके बाद मंगलवार को दोनों ने खनियाराखड़ौता गांव के राधा कृष्ण मंदिर में शादी की। हालांकि रशिया के रहने वाले सिरगी नोविका ने अब इजरायल की राष्ट्रीयता हासिल कर ली है।