सतना: देश – प्रदेश में काली कमाई का धंधा तेज़ी से पाँव पसार रहा हैं। इस भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार ने अनेक नियम कानून बनाये हैं, तमाम नियम क़ानून बनाने के बावजूद भ्रष्टाचारीयो में जरा सा भी खौफ़ नजर नहीं देखने को मिल रहा हैं। हाल ही में, मध्यप्रदेश में सतना के एक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जूनियर साइंटिस्ट सुशील मिश्रा के घर EOW की रेड पड़ी हैं, जिसमे जूनियर साइंटिस्ट के घर काले कमाई का भंडाफोड़ किया गया हैं।
यह मामला सतना का हैं, जहां प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साइंटिस्ट सुशील मिश्रा के घर EOW की छापेमारी में 7 करोड़ से भी ज्यादा बेनामी सम्पत्ति सामने आया हैं। जिनमे 10 लाख के जेवर और जमीन के दस्तावेज़ भी मिले हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जूनियर साइंटिस्ट के घर EOW के छापेमारी से 7 करोड़ से भी ज्यादा काली सम्पत्ति, 30 लाख कैश और 10 लाख के जेवर बरामद हुए हैं। EOW के 25 सदस्य यहां पहुंचे थे और दस घंटे तक यहाँ छापेमारी की कार्यवाई चली।
बता दे , साइंटिस्ट सुशील मिश्रा 1990 में शासकीय सेवा में आया था और अभी तक उसे वेतन के तौर पर 35 लाख रुपए मिले। साइंटिस्ट सुशील मिश्रा के घर हुई EOW की इस छापेमारी से जिले के अन्य अधिकारियों में हड़कंप मच गई।
रिपोट्स के मुताबिक, साइंटिस्ट सुशील मिश्रा के घर से मिले गड्डियों को गिनने के लिए जब टीम के 25 सदस्यों ने उन्हें पलंग पर रखा तो पूरा पलंग नोटों की गड्डियों से भर गया।EOW की छापेमारी के दौरान 8 लग्जरी गाड़ियां, आलीशान मकान, फार्म हाउस, कई बैंक खाते, पॉलिसिया, जमीन की रजिस्ट्री और अनुबंध पत्र भी बरामद हुए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक , साइंटिस्ट सुशील कुमार मिश्रा के दो बेटे हैं जिनकी शादी हो चुकी है।साइंटिस्ट सुनील कुमार मिश्रा के घर जब EOW की रेड पड़ी तब उनका छोटा बेटा और छोटी बहु घर पर ही मौजूद थे। साइंटिस्ट सुशील कुमार मिश्रा की छोटी बहु पटवारी हैं जिसके कारण यह भी सम्भावना जताया जा रहा यह छापेमारी का असर उनकी छोटी बहु पर भी आ सकता हैं। जिस वक्त EOW ने घर पर छापा मारा बड़ा बेटा व साइंटिस्ट की पत्नी घर पर नहीं थे वो भोपाल गए हुए थे।पटवारी बहु भी अपने ससुर के गलती के वजह से लपेटे में आ चुकी हैं।