MG Cyberster: MG मोटर ने बीते दिनों ही MG Cyberster इलेक्ट्रिक रोडस्टर को दुनिया के सामने पेश किया जो की एक कॉन्सेप्ट कार है। इसका खुलासा कंपनी ने शंघाई मोटर शो अप्रैल 2021 में किया था। किंतु अब इसकी पेरेंट कंपनी मतलब SAIC ने इसके प्रोडक्शन हेतु हरी झंडी दिखा दी है। ये तब संभव हो पाया जब कार को क्राउडफंडिंग कैंपेन में अच्छा रिस्पॉन्स प्राप्त हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार प्रोडक्शन की पुष्टि ब्रिटिश कार ब्रैंड ने खुद नहीं की बल्कि इसका ऐलान चीनी पेरेंट ग्रुप SAIC ने किया है। कंपनी ने इस प्रोजेक्ट हेतु क्राउडफंडिंग प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी है। ये MG साइबरक्यूब प्लेटफॉर्म की सहायता से हो सका है जहां इस गाड़ी में दिलचस्पी रखने वाले खरीदार 156 डॉलर डोनेट कर Cubersters की पहली बैच को ले सकते हैं। ऑटोमेकर ने करीबन 5,000 निवेशकों से 5 मिलियन युआन या फिर लगभग $ 780,000 का निवेश प्राप्त किया। हालांकि, इस राशि के सिंगल एमजी साइबरस्टर के निर्माण की संभावना नहीं है। परंतु SAIC को लगता है कि इसे इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार प्रोडक्शन में बदल लेना चाहिए।
यदि कॉन्सेप्ट कार की बात करें तो इसमें आपको फ्ल्यूड डिजाइन प्राप्त होता है। साइबरस्टर ने इसे शंघाई में मैजिक आई एलईडी हेडलाइट्स संग विश्व के सामने पेश किया था। इसमें एक पतला ग्रील डिजाइन भी मिलता है जो हमें 1960 की ओरिजिनल MGB रोडस्टर की याद दिलाता है। इसके साथ ही मिली जानकारी के अनुसार ये गाड़ी सिंगल चार्ज पर 800 किमी की यात्रा तय करेगी तो वहीं 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार ये तीन सेकेंड्स से भी कम में पकड़ लेगी। एमजी की गाड़ियां हिंदुस्तान में दमदार प्रदर्शन कर रही हैं। कंपनी को सेल्स में लगातार लाभ प्राप्त हो रहा है। एमजी हेक्टर, ग्लॉस्टर और एमजी हेक्टर प्लस की मांग अभी भारत में काफी ज्यादा है।