MG Motor की लेटेस्ट एसयूवी MG One एसयूवी अब आधिकारिक तौर पर पूरी तरह से सामने आ गई है। यह आधिकारिक तौर पर ब्रांड की नई आर्किटेक्चर और डिजाइन लैंग्वेज की शुरुआत का प्रतीक है। कंपनी ने दावा किया है कि इस नई एसयूवी में ‘अत्याधुनिक’ डिजिटल टेक्नोलॉजी दी गई है।
MG One SUV का ग्लोबल प्रीमियर 30 जुलाई, 2021 को हुआ था। एमजी मोटर की यह नई एसयूवी दो कलर ऑप्शन – ‘बबल ऑरेंज’ और ‘वाइल्डरनेस ग्रीन’ में उपलब्ध होगी। एसयूवी ब्रांड के लेटेस्ट डिजाइन और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन करती है।
तो चलिए जानते है कि इस SUV में क्या खास है?
MG One में एक टेपरिंग रूफलाइन है जो रियर में नीचे की ओर झुकी हुई है। साथ ही साथ इसमें एक ड्यूल-टोन कलर स्कीम मिलता है जो इसके एक्सटीरियर प्रोफाइल को काफी ज्यादा हाइलाइट भी करती है। जबकि कार के फ्रंट में एक 3D ग्रिल दी गई है जो नई डिजाइन होने के साथ काफी आकर्षक भी है। एमजी वन एसयूवी में 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके साथ ही एमजी अपनी इस नई एसयूवी के साथ कई तरह के कस्टमाइजेशन ऑप्शन की पेशकश कर सकती है।
यह एमजी एक नए सिग्मा आर्किटेक्चर पर आधारित है, जो एक मॉड्यूलर डिजाइन वाला प्लेटफॉर्म है। एमजी वन को एक एक्टिव डिजिटल इको-सिस्टम के साथ पावरफुल चिप टेक्नोलॉजी भी मिली है।
आपको बता दे की सिग्मा प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के लिए भी किया जा सकता है। साथ ही साथ एमजी वन एक कनेक्टेड कार भी होगी। MG One की तस्वीरों से इसके स्पोर्टी डिजाइन और स्टांस के बारे में भी काफी कुछ पता चलता है।
MG SUV में लो प्रोफाइल है जिसका मकसद केबिन में ज्यादा स्पेस देना है। एमजी वन एसयूवी ब्रांड के सिग्मा आर्किटेक्चर पर तैयार की गई है, जो इंटरीरियर स्पेस एफिशिएंसी को 75 फीसदी तक बढ़ाने का दावा करता है। सिग्मा आर्किटेक्चर शुरुआती चरणों से इंटीरियर स्पेस के साथ एक्सटीरियर बॉडी फ्लो को संतुलित करने में भी मदद करता है, इससे इंटीरियर स्पेस को बढ़ाने में मदद मिलता है।
हालांकि, कार निर्माता ने अभी तक एसयूवी के इंजन डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक MG One में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है जो टर्बोचार्ज्ड भी होगा। यह इंजन लगभग 170-180 bhp का पावर दे सकती है और 250-260 Nm का टार्क भी जेनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया जाएगा।
लीक हुए आंकड़ों के मुताबिक यह पता चलता है कि एमजी वन में एमजी की बाकी गाड़ियों की तरह ही कई फीचर्स और टेक्नोलॉजी मिलेगी। एमजी मोटर अपनी एमजी वन एसयूवी की बिक्री इस साल के आखिर तक वैश्विक स्तर पर शुरू कर सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक MG ONE 2022 में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। अगर यह भारत में लॉन्च होती है, तो
इसका मुकाबला Kia Seltos (किआ सेल्टोस), Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) और इसी सेगमेंट की अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा।