ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का भारत में काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है और अब, कंपनी ने इसके लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया है। दरअसल इसकी जानकारी खुद कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने दी। भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर अपने फैंस को जबरदस्त बुकिंग रिस्पॉन्स के लिए धन्यवाद दिया और साथ ही लोगों के इंतज़ार को खत्म करते हुए Ola Scooter के लॉन्च की तारीख का खुलासा भी किया। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15 अगस्त को लॉन्च करने की योजना बना रही है।
भाविश ने अपने ट्वीट में लिखा कि वे जल्द इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स और अन्य जानकारियों के बारे में बताएंगे। फिलहाल ओला स्कूटर इलेक्ट्रिक रिज़र्वेशन के लिए उपलब्ध है और इसे मात्र 499 रुपये में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक किया जा सकता है।
पिछले हफ्ते, भाविश ने फैंस से पूछा था कि वे अपना स्कूटर किस तरह खरीदना पसंद करेंगे। इसमें भाविश ने दो विकल्प दिए – ऑनलाइन / होम डिलिवरी या फिज़िकल डीलरशिप / स्टोर।
इस पोल में 60.1 प्रतिशत लोगों ने ऑनलाइन विकल्प को चुना । कंपनी का कहना है कि स्कूटर की डिलिवरी के लिए कंपनी (D2C) यानी ‘डायरेक्ट-2-कंज्यूमर’ मॉडल अपनाने वाली है और इसके तहत कंपनी सीधे ग्राहक के घर पर स्कूटर की डिलिवरी करेगी। इसके लिए कंपनी अलग से लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट भी बनाएगी।
Ola Scooter में 10 कॉलर ऑप्शन उपलब्ध कराए जाएंगे।इन स्कूटर्स में ब्लैक और ब्लू कलर में मैट और ग्लॉस फिनिश ऑप्शन के साथ-साथ रेड, पिंक और यैलो जैसे वाइब्रेंट शेड भी मौजूद होंगे।
ओला स्कूटर की कीमत का ऐलान अभी नहीं किया गया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स से संकेत मिलते हैं कि इसकी कीमत 80,000 रुपये से 1,00,000 रुपये के बीच हो सकती है।
इसके अलावा हम आपको ये भी बता दें कि ओला ने पिछले महीने ने इस स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग खोली थी और इस बुकिंग के खुलने के महज 24 घंटे के अंदर ओला स्कूटर की 1लाख बुकिंग हुई थी।