RRB-NTPC Result: बिहार में RRB-NTPC एग्जाम को लेकर छात्रों का बवाल तीसरे दिन भी चल रहा है। स्टूडेंट्स बिहार में RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पटना के प्रशासन का कहना है कि इस हिंसा के पीछे कोचिंग संस्थानों की भूमिका सामने निकलकर आई है। असल मे बीती 30 नवंबर को खान सर ने अपने यूट्यूब चैनल खान सर जीएस रिसर्च सेंटर पर RRB-NTPC एग्जाम के रिज़ल्ट से जुड़ा हुआ एक वीडियो डाला है। इसमें उन्होंने नौकरी से संबंधित सभी जानकारियों का जिक्र किया है। RRB की कई सारी कमियों को बताते वह इस वीडियो में किसान आंदोलन से जुड़ी कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए कहते हैं, कि ‘स्टूडेंट्स को अपनी मुहिम किसान आंदोलन की तरह की लंबी चलानी होगी।’
खान सर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। पता नहीं इसमें कितनी सच्चाई है। #RRB_NTPC #RRB_NTPCRecruitment_SCAM #Khan_Sir pic.twitter.com/KeD8Qfd5WG
— Bhadohi Wallah (@Mithileshdhar) January 27, 2022
खान सर के इस वीडियो को काफी पसंद भी किया गया। अब तक खान सर के इस वीडियो पर 25.77 लाख व्यूज आ चुके हैं। कमाल की बात तो ये है कि खान सर के इस वायरल वीडियो को 2 लाख 40 हजार लाइक्स भी मिले हैं। सबसे बड़ी बात तो ये है कि इसमें डिसलाइक एक भी नहीं आया है। इस आंदोलन से पहले रेलवे अभ्यर्थियों के सपोर्ट में खान सर एक दिसंबर को ट्विटर पर #Justice_For_Railway_Students कैंपेन भी चला चुके है। जिसमें लाखों स्टूडेंट्स ने ट्वीट किया है।
RRB-NTPC रिजल्ट के पूरे मामले को लेकर खान सर ने Youtube पर Videos की पुरी की पूरी सीरीज बना डाली है। हर वीडियो में खान सर स्टूडेंटस की दिक्कतों को लेकर रेलवे पर सिलसिलेवार तरीके सवाल उठा रहे हैं।
Me not being a railway student or any other civil exams
— Saurav (@Saurravvvv) January 27, 2022
Having completely different stream (NEET) then too watching every video of #khansir
This itself shows what kind of teacher he is…. We are with u sirrrrr!!!!!!#khansirpatna #StudentProtest pic.twitter.com/BPHmUIccst
अपने एक एक वीडियो में खान सर कहते हैं कि RRB ने इतनी बड़ी गड़बड़ी की है कि उन्होंने रेलवे की 1 पोस्ट के लिए पीटी के रिजल्ट में केवल 11 बच्चों को चुना है। आगे खान सर कहते हैं कि रेलवे ने 1 ही बच्चे को 4 बार जोड़ा है और उसे ही 20 गुना रिजल्ट बताकर घोषित कर दिया है
ये भी पढें: RRB NTPC Result पर Patna वाले Khan Sir के बेबाक बोल, बोले- अगर आंदोलन के पीछे मैं तो गिरफ्तार करें
खान सर ने इंटरमीडिएट के बच्चों का मुद्दा उठाया है। उनके मुताबिक, 3 लाख 80 हजार स्टूडेंट्स जो इंटरमीडिएट वाले थे, उन्हें मेंस के लिए डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। खान सर के मुताबिक सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि RRB exams में रेलवे खाली पोस्टों पर वेटिंग लिस्ट नहीं निकालता। खान सर ये भी दावा करते हैं कि रेलवे में पोस्टें खाली रहने की वजह भी यही है। खान सर ने छात्रों के इस मामले को अपने वीडियो में उठाते हुए RRB पर पर 2019 से अब तक स्टूडेंट्स का 3 साल चौपट करने का आरोप लगाया है।
बिहार की मौजूदा सरकार में गठबंधन सहयोगी पार्टी HUM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी खान सर को सपोर्ट करटे नज़र आ रहे हैं। मांझी ने कहा कि – “संविधान में हिंसा और तोड़फोड़ का अधिकार किसी को नहीं है। वैसे अब वक्त आ गया है जब सरकार रोजगार के विषय में बात करें, नहीं तो हालात इससे भी भयानक हो सकते हैं। NTPC उपद्रव के नाम पर खान सर सहित अन्य शिक्षकों पर किए गए मुकदमे इस अघोषित युवा आंदोलन को और भी ज्यादा भड़का सकता है।
संविधान में हिंसा और तोडफोड़ का अधिकार किसी को नहीं।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 27, 2022
वैसे अब वक्त आ गया है जब सरकार रोजगार के विषय में बात करे,नहीं तो हालात इससे भी भयानक उत्पन्न हो सकतें हैं।
RRB-NTPC उपद्रव के नाम पर खान सर सहित शिक्षकों पर किए गए मुकदमें इस अघोषित युवा आंदोलन को और भी ज्यादा भड़का सकता है।