देश भर में हुए अग्निपथ योजना के विरोध का सबसे ज्यादा असर बिहार में देखने को मिला था। कई दिनों तक चले इस हिंसक दंगे पर अब प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। इस मामले में कोचिंग सेंटरों पर छात्रों को भड़काने का आरोप लगा था जिसके प्रमाण के स्वरूप में कई सबूत भी मिले थे। मामले में प्रशासन की कार्रवाई के साथ अब आयकर विभाग की भी कार्यवाई जुड़ गई है। आयकर विभाग ने मशहूर कोचिंग टीचर खान सर, गुरु रहमान समेत पांच कोचिंग संस्थानों पर छापा मारा है। रिपोर्ट के मुताबिक, पांच कोचिंग सेंटर के आठ ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड की गई है।
राजधानी पटना के अलावा मसौढ़ी, मुजफ्फरपुर, पुनपुन और आरा जिले में भी कोचिंग संचालकों के यहां छापेमारी की गई है। नरेंद्र मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध के नाम पर बिहार में फैली हिंसा के बाद से छात्रों को भड़काने के शक में कई कोचिंग संस्थान सरकार की रडार पर आ गए हैं।
सोमवार की दोपहर शुरू हुई छापेमारी की प्रक्रिया देर रात तक चलती रही। इसमें शहर के प्रमुख कोचिंग संचालक रहमान सर भी शामिल हैं। अन्य कोचिंग संस्थान सेना, रेलवे, बैंकिंग समेत अन्य सभी सामान्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले हैं। कोचिंग संचालकों के आवास और कोचिंग सेंटरों पर एक साथ छापेमारी की गयी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, करोड़ों की टैक्स चोरी की बात सामने आई है।
गौरतलब है कि इनमें कुछ कोचिंग संचालकों के खिलाफ सेना की अग्निपथ योजना को लेकर अभ्यार्थियों को भड़काने का आरोप है। इसे लेकर पहले से ही बिहार पुलिस इनके खिलाफ एफआईआर कर चुकी है। इसके बाद तुरंत आयकर विभाग की भी कार्रवाई शुरू हो गयी है। हालांकि छापेमारी में इन सभी के पास से टैक्स चोरी से जुड़े काफी कागजात बरामद हुए हैं। फिलहाल आयकर विभाग इन सभी कागजातों की तफ्तीश करने में जुटी हुई है। इसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कितने की टैक्स चोरी की गयी है।
इनकी जितनी आय कोचिंग से होती है, उसके मुताबिक ये लोग आयकर नहीं देते हैं। तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में फर्जी या कच्चा रसीद बरामद हुई है। बिल बुक, दो, और किसी-किसी संस्थान में तीन तक मिले हैं, जिनमें अलग-अलग राशि जमा की गई है।
इससे यह पता चला कि ये लोग एक बिल बुक या रसीद को दिखाकर ही आयकर देते हैं। जबकि अन्य के जरिये होने वाली आय को छिपा लेते हैं। सोशल मीडिया या ऑनलाइन माध्यम क्लास लेने पर होने वाली आय को भी काफी कम करके दिखाया गया है व इसे छिपाने की हरसंभव कोशिश की गयी है। आय के मुताबिक इनका इनकम टैक्स रिटर्न नहीं है।
इस कार्रवाई को देखते हुए लगता है कि दंगाइयों सहित उन्हे भड़काने वाले सभी कोचिंग सेंटर की अब खैर नहीं है। दंगाइयों ने पूरे बिहार सहित देश भर में उत्पात मचाया था। इसमें कई करोड़ों की सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है। इस विरोध प्रदर्शन के चलते रेल यातायात पर बुरी तरह से प्रभाव पड़ा है।