नई दिल्ली: फिल्म बाहुबली (Baahubali) में कटप्पा (Kattappa) के किरदार को आखिर कौन भूल सकता है। इस फिल्म में बाहुबली के बाद कटप्पा के रोल को लोगों ने खूब पसंद किया था। लेकिन अब कटप्पा को लेकर एक बुरी ख़बर सामने आई है। कटप्पा का किरदार निभाने वाले साउथ सुपरस्टार (South Actor) सत्यराज (Sathyaraj) को लेकर अच्छी ख़बर नहीं है। ख़बर है कि सत्यराज की तबियत ठीक नहीं है और उनका स्वास्थ्य इतना बिगड़ गया कि उन्हें अस्पताल (Sathyaraj Admitted to Hospital) में भर्ती करवाना पड़ा है। आखिर कटप्पा के नाम से मशहूर सत्यराज की यूं अचानक तबियत कैसे बिगड़ गई और उनकी स्थिति कैसी हैं ? जानें इस रिपोर्ट में।
कोरोना वायरस ने एक बार फिर देश भर में दहशत फैलाना शुरू कर दिया है। कई फिल्मी और टीवी सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। और इसके शिकार साउथ के दिग्गज (South Actor) एक्टर सत्यराज भी हो गए हैं। जी हां..’बाहुबली'(Baahubali) फेम कटप्पा (Kattappa) भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता सत्यराज को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। कुछ दिन पहले ही हल्के लक्षण महसूस होने की वजह से उनका कोविड टेस्ट करवाया गया था। जिसके बाद वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। खबरों के मुताबिक हालत में सुधार न होने की वजह से 7 जनवरी, शुक्रवार शाम इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हालांकि साउथ स्टार सत्यराज की तबीयत को लेकर कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो उनमें कोरोना के गंभीर लक्षण महसूस हुए हैं। इसी के चलते तबीयत में सुधार नहीं होने की वजह से उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। वहीं इससे पहले उनके कोविड पॉजिटिव (Kattappa Covid positive) पाए जाने पर उन्हें क्वारंटीन में रखा गया था।
बताते चलें कि, जिस तरह एक्टर प्रभास ने बाहुबली से लाखों दिलों में जगह बनाई थी. ठीक उसी तरह बाहुबली के बाद अगर फिल्म का कोई किरदार इतना मशहूर हुआ है तो वह और कोई नहीं बल्कि कटप्पा का किरदार है। साल 2015 में आई फिल्म ‘बाहुबली- द बिगनिंग’ के पहले पार्ट को देखने के बाद हर किसी के ज़ुबान पर यही सवाल था कि आखिर ‘कट्टप्पा ने बाहुबली क्यों मारा’। जिसके बाद इस फिल्म के दूसरे पार्ट ‘बाहुबली-द कन्क्लूजन (Baahubali: The Conclusion)’ को भी रिलीज़ किया गया। डायरेक्टर एसएस राजामौली ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था। और बाहुबली फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की थी।
वहीं अगर सत्यराज की बात करें तो सत्यराज तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाते हैं। उन्होंने 1978 में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। यूं तो उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन बाहुबली में कटप्पा की भूमिका ने उन्हें देशभर में फेमस कर दिया। इस बात पर कम ही लोगों का ध्यान गया होगा कि फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ (Chennai Express) में अभिनेता सत्यराज ने ही दीपिका के पिता का किरदार निभाया था।
वहीं बात करें साउथ जगत के उन सेलेब्स की जो कोरोना की चपेट में आ चुके हैं तो इसमें कमल हासन (Kamal Haasan), चियान विक्रम (Chiyaan Vikram), वाडिवेलु (Vadivelu), एस थमन (S. Thaman) और तृषा कृष्णन, महेश बाबू जैसे नाम शामिल है।