बॉलीवुड अभिनेत्री और शॉटगन के नाम से फेमस शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली, एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं। दबंग गर्ल जहीर इकबाल के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में हैं। अटकलों की मानें, तो शत्रुघ्न सिन्हा के घर जल्द ही शहनाई बज सकती है। कहा जा रहा है कि सोनाक्षी इस साल एक्टर जहीर इकबाल के साथ शादी कर सकती हैं। अब इन अटकलों पर सोनाक्षी सिन्हा ने एक वीडियो शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया। जिसमें लिखा है, “मी टू मीडिया: क्यों हाथ धो कर मेरी शादी करना चाहते हो?” इस सवाल का जवाब देते हुए सोनाक्षी सिन्हा, शाहरुख खान के एक डायलॉग का लिप-सिंक करते हुए कहती हैं, “अच्छा लगता है मुझे, बहुत मजा आता है।”
वहीं इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अदाकारा ने कैप्शन में लिखा, “प्रपोजल, रोका, मेहंदी, संगीत सब फिक्स कर लिया है तो कृपया मुझे बता दो ” सोनाक्षी सिन्हा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। उनके चाहने वाले उनके वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लाइक कर रहे हैं। मजेदार बात ये है कि अदाकारा के इस वीडियो पोस्ट पर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल ने भी हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया है।
बता दें कि 5 जून का सोनाक्षी सिन्हा के जन्मदिन पर जहीर इकबाल ने एक वीडियो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन विश किया था। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था- “जन्मदिन की ढेरों सारी शुभकामनाएं सोंज…मुझे न मारने के लिए आपका शुक्रिया। मैं आपसे प्यार करता हूं और यहां ढेर सारा फूड, लव एंड स्माइल है।” इस पोस्ट पर जहीर को थैंक्यू बोलते हुए सोनाक्षी ने लिखा था, “थैंक्यू, लव यू और मैं आपको मारने के लिए आ रही हूं।”
दोनों के इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर इनकी शादी की अटकलें लगाई गई थी। जिस पर अब सोनाक्षी ने प्रतिक्रिया देते हुए अपना नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो से तो ये साफ हो गया कि सोनाक्षी अभी शादी नहीं कर रही हैं। लेकिन जहीर के साथ अपने रिश्ते पर उन्होंने खुल कर कुछ नहीं कहा है।
वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही सतराम रामानी द्वारा निर्देशित मच अवेटेड फिल्म डबल एक्सएल में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी। ये फिल्म समाज में लंबे समय से चल रहे बॉडीवेट स्टीरियोटाइप पर सवाल उठाती है, जिसे बहुत ही ह्यूमरस अंदाज में दर्शाया जाएगा। इस फिल्म की शूटिंग को लंदन और न्यू दिल्ली में बड़े पैमाने शूट की गई है जो इसी साल रिलीज के लिए तैयार है।