पॉपुलर वेब सीरीज Mirzapur के कलाकार को लेकर दुख भरी खबर सामने आई है। वो Bollywood में लंबे समय से काम कर रहे थे। लेकिन Mirzapur से अपनी पहचान बनाने वाले ये कलाकार संदिग्ध हालात में नहीं रहे। इस मौके पर मिर्जापुर में मुन्ना भैया के पिता का किरदार निभा चुके अखंडानंद त्रिपाठी यानी पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने भी दुख व्यक्त किया है।
ये भी पढें: Kareena Kapoor Khan नहीं बल्कि ये दमदार धाकड़ Bollywood हीरोइन करेगी माता Sita का किरदार
जी हां! हम आपको बता दें बात कर रहे हैं ब्रह्मा मिश्रा (Brahma Mishra Lalit) की। वही ब्रह्मा मिश्रा (Brahma Mishra Lalit) जिन्होंने वेब सीरीज Mirzapur में मुन्ना भैया के राइट हैंड ललित का किरदार निभाया था। 29 नवंबर को ब्रह्मा मिश्रा (Brahma Mishra Lalit) को चेस्ट पेन की शिकायत हुई, उसके बाद वो डॉक्टर से मिले। इसके बाद ब्रह्म मिश्रा (Brahma Mishra Lalit) को डॉक्टर ने गैस की दवाई देकर घर भेज दिया था। सबसे दुखद तो वो हालात हैं जिनमें ब्रह्मा मिश्रा (Brahma Mishra Lalit) की मौत हुई है। शायद आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन ब्रह्मा मिश्रा (Brahma Mishra Lalit) की बॉडी उनके घर के बाथरूम से पाई गई है।
जी हां! इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि ब्रह्मा मिश्रा (Brahma Mishra) की बॉडी 3 दिन तक उनके बाथरूम में पड़ी सड़ती रही और किसी का ध्यान इस ओर गया भी नहीं। ब्रह्मा मिश्रा (Brahma Mishra) की बात करें तो वो भोपाल (Bhopal) के रहने वाले थे। भोपाल (Bhopal) रायसेन के रहने वाले ब्रह्मा मिश्रा (Brahma Mishra) 32 साल के थे। साल 2013 में उन्होंने बॉलीवुड (Bollywood) में डेब्यू किया था और कई फिल्मों में काम कर चुके थे। उन्होंने सिर्फ दसवीं तक की पढ़ाई की थी। उनके पिता एक बैंकर थे और भूमि विकास बैंक में काम करते थे। आपको बताते चलें ब्रह्मा मिश्रा (Brahma Mishra) ने अब तक बद्रीनाथ की दुल्हनिया, केसरी और मांझी जैसी फिल्मों में काम किया था। उनकी आखिरी फिल्म थी हसीन दिलरूबा।
लेकिन उनको असली कामयाबी मिली वेब सीरीज Mirzapur से। इसके बाद उन्होंने सफलता के नए झंडे गाड़ दिए थे। वो घर-घर में एक जाना पहचाना नाम बन चुके थे। ब्रह्मा मिश्रा (Brahma Mishra) के किरदार ललित को लेकर कई मीम्स भी बनते थे और अक्सर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया करते थे। आपको बता दें सिर्फ 2 दिन पहले ही ब्रह्मा मिश्रा (Brahma Mishra) का 32 वां जन्मदिन भी मनाया गया था। 30 नवंबर को वो 32 साल के पूरे हुए थे। इस मौके पर उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) भी शेयर किया था। जिसमें अपनी एक फोटो लगाते हुए उन्होंने एक लाइन का कैप्शन दिया था। ब्रह्मा मिश्रा (Brahma Mishra) ने इस फोटो के ऊपर लिखा था, मोह का क्षय हो जाने को ही मोक्ष कहते हैं। वेब सीरीज Mirzapur में मुन्ना भैया का किरदार निभाने वाले दिव्येन्दु शर्मा (Divyansh Sharma) ने भी इस मामले में दुख व्यक्त किया है।
दिव्येन्दु शर्मा (Divyendu Sharma) ने इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram post) के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं।दिव्येन्दु शर्मा (Divyendu Sharma) ने अंग्रेजी में लिखा है कि ब्रह्मा मिश्रा इज नो मोर। हमारा प्यारा ललित अब नहीं रहा। इसके बाद उन्होंने दिल टूटने वाला इमोजी बना भी बनाया है।