Bollywood:- एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर कि शादी इसी साल अप्रैल में हुई है और कपल ने शादी के 2 महीने बाद ही गुड न्यूज सुना दी। आलिया भट्ट के मां बनने की खबर जैसे ही सामने आई, लोगों के होश ही उड़ गए। इस गुड न्यूज को सुनकर हर कोई बेहद खुश है, कुछ लोग उन्हें बधाई देने लगे तो कुछ ने उन्हें तंज भी कसा। सोनी राजदान, महेश भट्ट, करण जौहर, रिद्धिमा कपूर; रणबीर और आलिया को बधाई दे रहे हैं। वहीं अब राखी सावंत और उनके बॉयफ्रेंड आदिल ने भी कपल को बधाई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
राखी वीडियो में कह रही है- ‘हेलो गाएज, आज मैं इतनी खुश हूं और ट्रैवलिंग में हूं आदिल के साथ। इसके बाद आदिल बधाई देते हैं तो राखी भी बोलती हैं, कॉन्ग्राचुलेशन मैं मासी बन गई। आलिया मां बनने वाली है। रणबीर पापा बनने वाले हैं और मैं राखी सावंत मासी बनने वाली हूं। वाओ कितनी अच्छी खुशखबरी है। आलिया मैं बहुत खुश हूं। वाह नीतू जी आप दादी बनने वाली हैं। कितना अच्छा लगता है जब कोई नन्हा-मुन्ना घर में आता है या आती है। परिवार पूरा हो जाता है। वाओ कितना एक्साइटिंग है। मैं भी बहुत एक्साइटेड हूं। पूरी दुनिया इंतजार में है कि आलिया का बेबी कैसा होगा। वाओ गॉड ब्लेस यू आलिया और रणबीर। मैं बहुत एक्साइटेड हूं।’
दरहसल जब से आलिया भट्ट के प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई है तब से अदाकारा के परिवार वालों और फैंस के साथ राखी सावंत भी खुशियां मना रही हैं। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट ने जब से अपने प्रेगनेंसी की खबर दी है तभी से सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह से रिऐक्शंस आ रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहने वाली राखी सावंत का भी रिऐक्शन आया है।
राखी सावंत का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो आलिया का नाम लिए बिना ही उन पर तंज कसती नजर आ रही हैं, उन्होंने इस वीडियो में उन्होंने भी मां बनने की इच्छा जाहिर की है। उनहोनें कहा कि, ‘मेरी जिंदगी में कब खुशखबरी आएगी? शादी से पहले भी आए तो डोंट वरी… जैसे ही खुशखबरी आएगी मैं दूसरे ही दिन शादी कर लूंगी। ऐसा होता है ना आजकल। लेकिन वो गुनाह है, खुदा के खिलाफ… बाप रे, नहीं बाबा। मैं तो एक मसीहा को जन्म दूंगी जो सब कुछ ठीक कर देगा।’
राखी सावंत के इस वीडियो पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया और लोगों ने कहा कि राखी सावंत अटेंशन लेने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। बात करें ताजा वीडियो की तो इस वीडियो पर फैंस इस वीडियो को काफी एन्जॉय कर रहे हैं और उनसे पूछ रहे हैं कि वह कब अपने फैंस को खुशखबरी सुनाएंगी।
बता दें आलिया और रणबीर ने 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। 14 अप्रैल को दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए। कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिन्हें फैंस ने खूब प्यार दिया था।