Entertainment:- आईपीएल के फाउंडर और बिजनेसमैन रहे ललित मोदी अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में है। उन्होंने बताया कि वे और जानी-मानी अभिनेत्री सुष्मिता सेन काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे है। लंदन में रह रहे ललित मोदी ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर सुष्मिता के साथ कुछ तस्वीरें साझा कर अपने संबंधों की पुष्टि की। खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर ललित मोदी का 2013 का एक ट्वीट वायरल होने लगा है, जिसमें वह अभिनेत्री को टैग कर अपने मैसेज का रिप्लाई देने कि बात कर रहे हैं। अब इस ट्वीट पर लोगों कि अलग-अलग प्रक्रिया आ रही है। इन दोनों के रिलेशनशिप की घोषणा के बाद काफी तरह के मिम्स भी बनाए जा रहे हैं।
ललित ने सुष्मिता सेन को एक ट्वीट में अपना बेटर हाफ कहते हुए कहां की यह उनकी नए जीवन की नई शुरुआत है जिससे यह जाहिर हो रहा था कि दोनों ने शादी कर ली है, पर अपने अगले ट्वीट द्वारा उन्होंने यह स्पष्ट किया की वह शादीशुदा नहीं है।
ललित मोदी ने ट्वीट में कहा की, “लंदन में एक चक्करदार वैश्विक दौरे के बाद #मालदीव्स #सार्डिनिया परिवारों के साथ – मेरे #बेटरहाफ @ सुष्मितासेन 47 का उल्लेख नहीं करने के लिए – एक नई शुरुआत एक नया जीवन।
Just back in london after a whirling global tour #maldives # sardinia with the families – not to mention my #betterhalf @sushmitasen47 – a new beginning a new life finally. Over the moon. 🥰😘😍😍🥰💕💞💖💘💓 pic.twitter.com/Vvks5afTfz
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) July 14, 2022
उन्होंने एक अलग ट्वीट में लिखा, “सिर्फ स्पष्टता के लिए। शादी नहीं की – बस एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वह भी एक दिन होगा।”
Just for clarity. Not married – just dating each other. That too it will happen one day. 🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾 pic.twitter.com/Rx6ze6lrhE
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) July 14, 2022
इस बीच, सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन, नें बातचीत के दौरान कहा, “मुझे भी सुखद आश्चर्य हुआ है। मैं इस बारे में अपनी बहन से बात करूंगा।”
सुष्मिता और ललित मोदी के रिलेशनशिप की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मिम्स बनाए जा रहे हैं
All of us 90s kids after we heard about Lalit Modi and Sushmita Sen.
— Sai K (@AkriPasta) July 14, 2022
और उसमें सलमान खान को भी घसीटा जा रहा है.
Salman condition after the news of Sushmita or Lalit Modi Marriage 😂😂 pic.twitter.com/Va2OkyHoog
— Srkian Prithvi (@7Bollyworld) July 14, 2022
दरअसल. आईपीएल में हुए भ्रष्टाचार के बाद ललित मोदी ने 2010 में भारत छोड़ दिया था पर सरकार उन्हें वापस लाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि ललित मोदी ने 1991 में मीनल मोदी से शादी की थी पर 10 दिसंबर 2018 को उनकी पत्नी मीनल मोदी का कैंसर के कारण निधन हो गया था। वहीं, ललित और मीनल के दो बच्चे हैं। बेटी का नाम आलिया मोदी और बेटे का नाम रुचिर मोदी है।
वही दूसरी ओर 90 दशक की जानी मानी अभिनेत्री सुष्मिता सेन 1994 कि मिस यूनिवर्स रह चुकी है और कई हिट फिल्में भी कर चुकी है। गौरतलब हो कि पिछले साल यानी 2021 में सुष्मिता सेन एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए और मॉडल-बॉयफ्रेंड रोहमन के ब्रेक-अप की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि “हमने दोस्त के रूप में शुरुआत की, हम दोस्त बने रहे! रिश्ता लंबा हो गया था … प्यार बना हुआ है,” उसने लिखा। वह हैशटैग #nomorespeculations के साथ पोस्ट के साथ आई।