Jubin Nautial:- हमारी भारतीय फिल्म कभी भी गानों के बिना पूरी नहीं होतीं और गाने बिना सिंगर्स के नहीं बनते। ये सिंगर्स ही होते हैं जिनकी आवाज का जादू लोगों के सर चढ़कर बोलता है। एक ऐसा ही शानदार सिंगर है जिसका नाम है ज़ुबिन नौटियाल। जुबिन नौटियाल का नाम आज बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में लिया जाता है। जो लाखों दिलों पर राज करते हैं। बैक टू बैक कई सुपरहिट गाने गा चुके सिंगर जुबिन नौटियाल आज 14 जून को अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। जुबिन नौटियाल की आवाज बेहद खूबसूरत होने के बावजूद भी उन्हें इस मुकाम तक आने में काफी वक्त लगा जहां वो आज हैं।बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल को इंडस्ट्री में आए करीब 7 साल हो गए हैं। इस वक्त वो बॉलीवुड में सबसे ज्यादा डिमांडिंग वाले गायकों में से एक हैं, लेकिन इस मुकाम पर पहुंचने से पहले जुबिन को लाइफ में कई बार रिजेक्शन से गुजरना पड़ा था।
लुट गए, मस्त नजरों से, तुम ही आना, रातां लंबियां, दिल लौटा दो और किन्ना सोना जैसे तमाम सुपरहिट गाने गा चुके जुबिन को एक वक्त रियलिटी शो से रिजेक्ट कर दिया गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस जुबिन नौटियाल की आज पूरी दुनिया दीवानी है, उसे एक दिन ‘एक्स फैक्टर’ में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था।
बात साल 2011 की है जब जुबिन नौटियाल रियलिटी टीवी शो ‘X Factor India’ में ऑडीशन देने पहुंचे थे। उस वक्त सोनू निगम, संजय लीला भंसाली और श्रेया घोषाल इस शो को होस्ट कर रहे थे। ऑडीशन राउंड के बाद सोनू निगम और संजय लीला भंसाली ने जुबिन की आवाज को रिजेक्ट कर दिया था। लेकिन श्रेया चाहती थीं कि वह शो में आएं। श्रेया घोसाल के कहने पर उन्हें शो में जगह मिल गई। हालांकि उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं चला और कुछ एपिसोड्स के बाद उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया।
हालांकि जुबिन ने इतने रिजेक्शन के बाद भी हार नहीं मानी और सिंगिंग जारी रखी। हारने के बाद अक्सर इंसान जब उठता है तो उसका कुछ कर दिखाने का जुनून भी उतना ही बढ़ जाता है। ऐसे ही जुबिन भी जब कई बार हारे तो उठने के बाद उन्होंने सभी को दिखा दिया की वह इस बार मजबूती के साथ खड़े होंगे। यही वजह है कि आज देश भर के लोग उनके गानों को सुनते और गुनगुनाते हैं।
उनकी मेहनत इतनी रंग लाई की, जिस शो से उन्हें निकाला गया था वह बतौर गेस्ट बनकर उस शो में पहुंचे। बहुत कम लोगों को पता है कि मुंबई आने के बाद शुरुआती दिनों में ही उनकी मुलाकात एआर रहमान से हो गई थी और सिंगर की एक सलाह ने उनकी जिंदगी बदल दी। एआर रहमान ने जुबिन को सलाह दी थी कि म्यूजिक इंडस्ट्री में आने से पहले उन्हें सिंगिंग की और अधिक पढ़ाई कर लेनी चाहिए। उन्होंने ने ही जुबिन को रियाज करने के लिए वापस भेजा था। जुबिन ने ऐसा ही किया और उन्होंने सालों खुद पर मेहनत की और आज जुबिन बॉलीवुड में अपनी आवाज से धमाल मचा रहे हैं।
जुबिन को फिल्म सोनाली केबिल के एक मुलक गाने से लोगों ने पहचानना शुरू किया। उनका गाना लोगों को काफी पसंद आया। इसी गाने ने उन्हें स्टार बना दिया। अब बॉलीवुड के कई ऐसे गाने हैं जिन्हें जुबिन ने आवाज दी है और अब उनके सभी गाने सुपरहिट होते हैं।
वहीं, दूसरी ओर जिस शो में जुबिन को रिजेक्ट किया गया था, उसे अब बंद करना पड़ा है। जुबिन एक तरफ बड़े-बड़े सिंगर्स के साथ अपनी गायकी में निखार करते गए वहीं, टीआरपी गिरने की वजह से ‘एक्स फैक्टर शो’ को पहले सीजन के बाद ही बंद करना पड़ा। जुबिन ने बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के लिए अपना सबसे पहला गाना गाया और वो सुपरहिट साबित हुआ। आज जुबिन की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है।
अपनी जादुई आवाज से जुबिन नौटियाल ने बेहद कम समय में फिल्म इंडस्ट्री समेत दुनियाभर में लोगों को अपना दीवाना बना दिया। सोशल मीडिया पर जुबिन को फैंस और दोस्तों की तरफ से ढेरों बधाई संदेश मिल रहे हैं।