मुंबई: अंबानी फैमिली (Ambani Family) में बहुत जल्द शादी की शहनाई बजने वाली हैं। अनिल (Anil Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी की बहुत ही जल्द शादी बंधन में बंधने जा रहे है। सोशल मीडिया पर जय अनमोल अंबानी (Jai Anmol Ambani) और उनकी मंगेतर कृषा शाह (Krisha Shah) की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। जिसे देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि अंबानी परिवार में दोनों की शादी (Jai Anmol-Krisha Shah Pre wedding photos) से पहले की रस्में भी शुरू हो गई हैं। इन तस्वीरों में टीना अंबानी भी नज़र आ रही है। जिसे देखने के बाद लोग उनकी बहू कृषा शाह से ज्यादा उनकी तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे है। Ewoke TV की इस ख़ास रिपोर्ट में आप भी देखें, अनिल और टीना अंबानी के बेटे जय अनमोल की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन (Pre Wedding Celebration) की तस्वीरें।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि टीना अंबानी अपनी होने वाली बहू और बेटे के साथ पोज दे रही हैं और सभी काफी खुश नज़र आ रहे है। जय अनमोल अम्बानी और कृषा शाह की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज ने शिरकत की है। इनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की नेता सुप्रिया सुले, राज कपूर की बेटी रीमा कपूर और टीना अंबानी की भतीजी अंतरा मारवाह जैसे लोग मेहमान बनकर पहुंचे थे। वो बात अलग है कि इस दौरान सबकी नजरें होने वाली दुल्हन से ज्यादा तो उसकी सास पर थीं, जो सिंपल सी साड़ी में भी गजब ढा रही थीं।
जानकारी दे दें कि अंबानी परिवार की तरफ से जय और कृषा की शादी को लेकर किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन तस्वीरों को देखकर के बाद तो यही कहा जा रहा है कि दोनों कपल्स की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन जारी है।
सबसे पहले बात करें कृषा शाह की, तो उन्होंने अपने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए ड्यूल कलर-कोर्डिनेशन वाला लहंगा सेट पिक किया था, जिस पर स्ट्राइप प्रिंट देखा जा सकता है। ऑउटफिट का बेस कलर हल्का फिरोजी रखा था, जिसके साथ रॉयल ब्लू कलर की चोली मैच की थी। वहीं दूसरी तरफ कोई फैंसी डिजाइनर साड़ी की जगह टीना अंबानी ने सिल्क से बनी साड़ी पहनी थी, जिसमें उनका ट्रेडिशनल ड्रेप स्टाइल उन्हें खूबसूरत दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा था।
बताते चलें कि 12 दिसंबर को अनमोल के जन्मदिन पर ही कृशा संग सगाई की खबर आई थी। सगाई के करीब एक महीने बाद अब सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें सामने आई हैं। सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें बारामती लोकसभा सीट से सांसद सुप्रिया सुले ने, तो वहीं कुछ तस्वीरें अंतरा मारवाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों कपल्स को बधाई देते हुए शेयर किया हैं। इससे पहले 3 दिसंबर, 2021 को टीना अंबानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी होने वाली बहू कृशा शाह के साथ पहली तस्वीर पोस्ट की थी।
वहीं लेटेस्ट वायरल तस्वीरों में, आप देख सकते हैं कि कृशा और अनमोल समारोह में एक साथ डांस करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जबकि दूसरी तस्वीर में, दूल्हा अपनी दुल्हन को गोद में उठाते हुए दिख रहा है। वहीं अन्य तस्वीरों में, अंबानी परिवार को रीमा जैन के साथ पोज़ देते हुए भी देख सकते हैं। मालूम हो कि रीमा जैन के बेटे अरमान जैन हैं जो कि जय अनमोल के करीबी दोस्त है। अरमान जैन ने ही जय और कृषा की सगाई की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। तभी से दोनों की शादी की खबरें तेज़ हो गई थी।