Mimi Chakravorty:- रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। उनके फोटोज बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इस वक्त अपने न्यूड फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। चारों तरफ इनके ही बारे में बातें हो रही हैं। ऐसा उन्होंने हालांकि एक मैग्जीन के लिए किया है, जिसकी फोटोज सामने आने के बाद चारों तरफ तहलका मच गया। फैन्स के साथ-साथ इंडस्ट्री के लोग भी शॉक्ड रह गए।वायरल हो रहे उनके फोटोज़ पर मीन बन रहे और लोगों के रिऐक्शंस भी आ रहे हैं। बंगाली ऐक्ट्रेस और पॉलिटीशियन मिमी चक्रवर्ती ने भी ट्विटर पर लंबा पोस्ट लिखा है। उन्होंने सवाल उठाया है कि अगर किसी महिला ने इसी तरह की तस्वीरें खिंचवाई होतीं तो क्या सोशल मीडिया और लोगों का यही रिऐक्शन होता। उन्होंने लिखा है कि शायद उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही होती।
मिमी ने ट्वीट में लिखा है, रणवीर सिंह के लेटेस्ट फोटोशूट से इंटरनेट पर हंगामा मचा हुआ है और ज्यादातर फायर इमोजी थे। हैरान हूं कि अगर ये कोई महिला होती तो क्या ऐसी ही तारीफ मिलती या फिर आप उसका घर जला देते, मोर्चा निकालते, जान से मारने की धमकी देते और स्लट शेमिंग करते।
Internet broke with Ranveer singh’s latest photoshoot and comments were 🔥🔥🔥(mostly).Just wondering if the appreciation would hav been same if she was a woman.Or would u have burned her house down,taken up morchas given her a death threat and slut shamed her.(1/1)
— Mimi chakraborty (@mimichakraborty) July 21, 2022
आपका नजरिया किसी भी चीज को बदल सकता है:- मिमी चक्रवर्ती
वह आगे लिखती हैं, ‘हम समानता की बात करते हैं। अब वह कहां है? आप जानते हैं कि आपका ही दृष्टिकोण या तो कुछ बदल सकता है या फिर पूरी तरह से खत्म कर सकता है। इनके केस में आइए अपने दृष्टिकोण को बड़ा बनाएं क्योंकि यह उन्होंने बहुत सैक्रिफाइजेस के साथ किया है। इसमें कोई नमक, चीनी नहीं है।’ अब इस ट्वीट के बाद कुछ ने मिमी चक्रवर्ती की बातों से सहमति जताई और कुछ ने अपने अनोखे तर्क दिए।
Internet broke with Ranveer singh’s latest photoshoot and comments were 🔥🔥🔥(mostly).Just wondering if the appreciation would hav been same if she was a woman.Or would u have burned her house down,taken up morchas given her a death threat and slut shamed her.(1/1)
— Mimi chakraborty (@mimichakraborty) July 21, 2022
बता दें कि रणवीर सिंह आखिरी बार फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ में नजर आए थे। हालांकि इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया और बुरी तरह पिट गई। रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘सर्कस’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगे।