Sushant Singh Rajput Case Update:- बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत का जब निधन हुआ था, तब उनके फैंस से लेकर आम आदमी तक सब हिल गए थे। क्योंकि उनकी मौत आम नहीं है, इस से कई मामले जुड़े हुए थे। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड दो भाग में बंट गया था, एक भाग पर सुशांत को तंग करने का आरोप लगाया, तो दूसरा भाग सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रहा था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस हुई थी। इस केस में बॉलीवुड के कई लोगों का नाम आया था, साथ हीं ड्रग्स से जुड़ी बातें भी सामने आई थी। अब सुशांत सिंह राजपूत के केस में नया अपडेट आया है नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अब कुछ ऐसा किया है, जिसका फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
बॉलिवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े मामले में ड्रग्स के एंगल से जांच की जा रही है। इस बीच, एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक और अन्य लोगों को मुख्य आरोपी बनाया है। इस मामले में अब एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और अन्य आरोपियों के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में ड्राफ्ट चार्ज फाइल कर दिए हैं। आपको बता दें कि एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदने के लिए रिया के साथ-साथ अन्य लोगों को आरोपी बनाया है।
स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अतुल सरपांडे ने कहा कि उनकी ओर से सभी आरोपियों के खिलाफ उन आरोपों को बरकरार रखा, जिनका उल्लेख अदालत के समक्ष दायर आरोप पत्र में किया गया था। अदालत से रिया और शोविक चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत सिंह राजपूत के लिए ऐसे पदार्थों की खरीद और भुगतान के आरोप तय करने का आग्रह किया है। अतुल सरपांडे ने कहा कि अदालत सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने वाली थी, लेकिन ऐसा नहीं किया जा सका, क्योंकि कुछ आरोपियों ने डिस्चार्ज के लिए एप्लीकेशन दी हैं, उन्होंने कहा कि अदालत ने कहा है कि आरोपमुक्त करने की याचिकाओं पर फैसला होने के बाद ही आरोप तय किए जाएंगे।
दरअसल साल 2020 में बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया को अलविदा कह के चले गए। लेकिन अपने पीछे वो कई सारे सवालों को छोड़ गए जिसका जवाब पुलिस बहुत दिनों से खोज रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले के सिलसिले में मुंबई की विशेष अदालत में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ आरोप दाखिल कर दिए हैं। कोर्ट ने अभी रिया पर आरोप तय नहीं किए हैं। इस केस की अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी।
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई में अपने फ्लैट में फंदे पर लटके हुए मिले थे। इस केस के मामले में रिया चक्रवर्ती को सितंबर 2020 में हिरासत में लिया गया था। गिरफ्तारी के लगभग एक महीने बाद उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी।
बता दें 2 साल से एनसीबी, सीबीआई और एडी सुशांत केस की जांच कर रही हैं लेकिन अभी तक ये केस सुलझ नहीं पाया है। अब देखना यह है कि 12 जुलाई को कोर्ट से क्या फैसला आएगा। क्या रिया चक्रवर्ती दोबारा जेल जाएंगी या वो इन सब आरोपों के मुक्त हो जाएंगी।