Saravnan Shivkumar Suriya:- तमिल फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर सूर्या ने 23 जुलाई को अपना 44वां जन्मदिन मनाया। सूर्या का पूरा नाम सूर्या शिवकुमार है। सूर्या शिवकुमार…ये अब बस महज एक अभिनेता का नाम नहीं बल्कि सफलता का पर्याय बन गया है। सूर्या की तकरीबन फिल्में ब्लॉकबस्टर ही होती हैं। साउथ के सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार ने न जाने कितनी ही बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, जिनमें मास, गजनी, 7 a.m.u रीवा और 24 ऐसी फिल्में हैं। इन सभी फिल्मों में उन्होंने बहुत ही अलग-अलग किरदार निभाए जिन्हें दर्शकों ने भी खूब पसंद किया। बता दें कि सूर्या ने साल 2010 में आई फिल्म ‘सिंघम’ में सिंघम का किरदार निभाया था। जिसके बाद सूर्या दर्शकों के बीच सिंघम नाम से लोकप्रिय हो गए। इस किरदार की बदौलत सूर्या ना केवल साउथ में बल्कि पूरे देश में इसी नाम से जाने जाते है।
90 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं
सूर्या शिवकुमार ने न सिर्फ फिल्मों में बल्कि टीवी में भी काम किया है। हालांकि, इस बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी हैसूर्या शिवकुमार तमिल इंडस्ट्री के एक प्रमुख अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं। सूर्या एक अभिनेता के अलावा टेलीविजन प्रेजेंटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक बेहतरीन इंसान हैं। सूर्या का जन्म 23 जुलाई 1975 को चेन्नई में हुआ था। सूर्या ने अपनी शुरुआती पढ़ाई कोयंबटूर के बाद पीएसबीबी मिलेनियम स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने चेन्नई के सेंड बेड्स एंगलो इंडियन हायर सेकंडरी स्कूल से पढ़ाई की। बाद में उन्होंने लोयोला कॉलेज ऑफ चेन्नई से बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की। सूर्या शिवकुमार के पिता शिवकुमार भी एक एक्टर रहे हैं और उनकी मां लक्ष्मी शिवकुमार एक गृहणी हैं। सूर्या के एक भाई भी हैं जिनका नाम कार्थी शिवकुमार है, जो कि एक अभिनेता हैं और बहन का नाम वृंदा शिवकुमार है।
10वीं कक्षा में मिला था फिल्मों में काम करने का ऑफर
10वीं कक्षा की पढ़ाई करते हुए ही सूर्या को फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला था, लेकिन उस वक्त उन्हें खुद पर यकीन ही नहीं था इसी वजह से उन्होंने वो फिल्म नहीं की और अपनी पढ़ाई जारी रखी। इसके अलावा उन्होंने 3 साल तक एक कपड़े की फैक्ट्री में भी काम किया जहाँ उन्हें मेहनताने के रूप में 1000 रुपये मिला करते थे। उन्होंने अपनी पहली सैलरी से अपनी मां के लिए एक साड़ी खरीदी थी। फिल्म डायरेक्टर मणिरत्नम ने सरवनन शिवकुमार का नाम ‘सूर्या’ रखा था, जो कि आगे चलकर बहुत फेमस हुआ।
सूर्या ने की है ज्योतिका से शादी
साउथ फिल्मों के हीरो सूर्या ने ज्योतिका को कई वर्षों तक डेट किया जिसके बाद दोनों ने 11 सितंबर 2006 को आधिकारिक तौर पर शादी कर ली और आज इनके दो बच्चे हैं। बेटी की नाम दिया शिवकुमार और बेटे का नाम देव शिवकुमार है
फिल्म ‘नेरुक्कु नेर’ से की थी करियर की शुरुआत
सूर्या ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1997 में मणिरत्नम की फिल्म ‘नेरुक्कु नेर’ से की थी। सूर्या की साल 2005 में आई फिल्म ‘गजनी’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी। ये तमिल भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। वहीं, इसके हिंदी वर्जन में भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में इस फिल्म का नाम भी शामिल है। हिंदी में इस फिल्म को आमिर खान ने किया था।
कई प्रोडक्ट के ब्रांड एंबेसडर भी हैं सूर्या
सूर्या शिवकुमार को साल 2004 में पेप्सी, साल 2015 में क्विकर और इंटेक्स मोबाइल का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। इसके अलावा उन्होंने कई सारे विज्ञापनों में भी काम किया है जिनमें सनफीस्ट बिस्कुट, टीवीएस मोटर्स, एयरसेल, नेस्कैफे, क्लोजअप, झंडू बाम और मालाबार गोल्ड शामिल हैं। सूर्या साउथ के सबसे ज्यादा फीस पाने वाले अभिनेताओं में गिने जाते हैं।
विवादों से भी रहा है सूर्या का गहरा नाता
हाल ही में आई फिल्म ‘जय भीम’ के रिलीज होने के बाद काफी विवाद हुआ था और तो और सूर्या को जान से मारने की धमकी तक मिली थी। वन्नियर समुदाय के लोगों ने तो सूर्या पर केस भी कर दिया था जिसके बाद उन्हें कोर्ट के चक्कर भी लगाने पड़े थे। ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया था कि पुलिस को उनकी सुरक्षा में तैनात होना पड़।