मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) की दो बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक बार फिर चर्चा में है। लेकिन इस बार ये दोनों एक्ट्रेस अपने किसी मूवी (Movie) या डांस (Dance) के वजह से नहीं बल्कि सुकेश चंद्रशेखर धोखाधड़ी मामले को लेकर हेडलाइन में बनी हुई है। जी हां… दिल्ली की तिहाड़ जेल से 200 करोड़ रुपये की वसूली वाला ये वही मनी लॉन्ड्रिंग का केस है जिसमें रोजाना नए-नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। और अब प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में 7,000 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। ईडी सूत्रों के अनुसार, इस चार्जशीट में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन (Jacqueline Fernandez) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) का नाम भी शामिल है। साथ ही उनके बयान भी लिए गए है। इस मामले के सामने आने के बाद कई तरह के खुलासे हो रहे है।
जैक्लीन और नोरा ने कभी अपने सपने भी नहीं सोचा होगा कि सुकेश चंद्रशेखर धोखाधड़ी मामले में कभी उनका नाम भी आ सकता है। सबसे पहले बात करते है कि जैकलीन फर्नांडिस की। मीडिया के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) और जैकलीन फर्नांडीज ने जनवरी 2021 से एक-दूसरे से बात करना शुरू की थी।
बताया जा रहा है कि सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये से ज्यादा के महंगे तोहफे खरीदे हैं। इसमें महंगे गिफ्ट्स में आभूषण, हीरे जड़ित जेवेलरी के सेट, क्रॉकरी, 9 लाख रुपये की कीमत वाली चार पर्शियन बिल्ली और 52 लाख रुपये का एक घोड़ा भी शामिल था. इसके अलावा सुकेश ने जैकलीन के भाई-बहनों को भी मोटी रकम भेजी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,सुकेश जब जेल में था तो वह जैकलीन से मोबाइल फोन पर बात करता था। वहीं जब सुकेश जमानत पर बाहर आया तो उसने चेन्नई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट बुक की. जबकि उसने मुंबई से दिल्ली के लिए जैकलीन फर्नांडीज के लिए एक चार्टर्ड फ्लाइट भी बुक की थी। इसके बाद सुकेश और जैकलीन दोनों चेन्नई के एक होटल में भी रुके.
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जमानत पर रहते हुए सुकेश ने निजी जेट में हवाई यात्रा के लिए लगभग 8 करोड़ रुपये खर्च किए। ईडी ने जैकलीन के करीबी सहयोगियों और स्टाफ से भी की पूछताछ की थी.
वहींं, जैकलीन फर्नांडिस के अलावा अपनी अदाओं और डांस के लिए जानें जाने वाली एक्ट्रेस नोरा फतेही का नाम भी ED के इस चार्जशीट में शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोरा फतेही को सुकेश ने एक BMW कार और एक आईफोन गिफ्ट किया था, जिसकी कुल कीमत मिलाकर 1 करोड़ रुपये से अधिक थी।
क्या है ये पूरा मामला?
यह मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में सुकेश और अन्य के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और करीब 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली को लेकर दर्ज FIR पर आधारित है।
ED ने छापेमारी के बाद अपने बयान में कहा था, “सुकेश चंद्रशेखर इस धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड है। वह 17 साल की उम्र से अपराध की दुनिया का हिस्सा रहा है। ईडी ने 24 अगस्त को सुकेश के चेन्नई में सी-फेसिंग बंगले को सीज किया था। उसके बंग्ले से 82.5 लाख रुपए नगद, 2 किलोग्राम सोना और एक दर्जन से अधिक लग्जरी कारों को जब्त किया गया था। ED ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जैकलीन का बयान भी दर्ज कर चुकी है।”