सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बहुत ही Cute Video वायरल हो रहा है। इसमें एक छोटी बच्ची इसलिए रो रही है क्योंकि उसके पिता ने खाना नहीं खाया है। Video को Bollywood के जाने माने गीतकार (Lyricist) मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) और कई यूजर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. मनोज मुंतशिर ने Twitter पर Video शेयर कर लिखा है कि ‘ये वीडियो देखने के बाद शायद बेटियों के जन्म पर ढोल नगाड़े बजाने की परम्परा शुरू हो जाए सौभाग्यशाली हैं वो जिनके घर लक्ष्मी अवतरित होती हैं’।
ये भी पढें: Viral Video: सरकारी कागज लेकर भागी बकरी, दौड़ाते रहे अफसर
वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटी लगातार रो रही है। वह अपनी मां से इस बात की जिद कर रही है कि उसके पिता बिना खाना खाए काम पर क्यों चले गए। बेटी और मां की बातचीत के दौरान यह समझा जा सकता है कि इस बच्ची के पिता की एक दुकान है और सुबह जल्दी काम के लिए निकलने के कारण वह शायद नाश्ता करना भूल जाते होंगे या उन्हें समय नहीं मिलता होगा। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कितनी मासूमियत से बच्ची की मां उसे समझाने की कोशिश कर रही हैं कि बेटा मैं तो उन्हें खाना देकर ही भेजती हूं। पापा भूखे नहीं रहते। लेकिन बेटी बार-बार और जार-जार रोए जा रही है। बेटी की मासूमियत को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इतनी कम उम्र में भी अपने पिता की सेहत और उनकी डाइट को लेकर कितनी संवेदनशील है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है और लोग इसे लगातार शेयर कर रहे हैं। तमाम फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप से लेकर सेलिब्रिटीज के ट्विटर हैंडल तक इस वीडियो को शेयर किया गया है। बॉलीवुड के जाने-माने लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर ने इस बाबत एक ट्वीट भी किया है।
कमाल की बात तो यह है कि मनोज मुंतशिर के ट्वीट पर काफी भावुक करने वाले रिप्लाई भी आ रहे हैं। शोभितम नाम की ट्विटर यूजर लिखते हैं – कि भाई आप जो भी शेयर करते हैं मैं उसे लगातार पसंद करता हूं और रीट्वीट करता हूं। मेरी भी 3 साल की एक प्यारी सी बेटी है, जो मुझे बिना किसी शर्त के बेहद प्यार करती है।
मनोज मुंतशिर कि इसी ट्वीट पर रुचिका बंसल नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा है – कि बेटे जहां पिता-माता की जान होते हैं वही बेटियां माता-पिता का मान होती हैं। ईश्वर ने हमें भी दो बेटियों के आशीर्वाद से नवाजा है।
इसी तरह अंजू सिंह नाम की एक टि्वटर यूजर ने मनोज मुंतशिर के ट्वीट के रिप्लाई में लिखा है, ‘”बेटीयां दोनों कुल कि मान और सम्मान होती हैं ” ऐसा मेरे पापा बोलते है मै अपने पापा की सबसे प्यारी बेटी तो थी हीं ससुराल में अपने बाबुजी का भी हिम्मत थी और उनकी चौखट की मान-सम्मान आज भी रखती हूँ आज मेरे पापा तो मेरे साथ है पर मेरे बाबूजी लोग अब इस दुनिया में नही हैं।