Kapil Sharma Show:- कपिल शर्मा शो से लेकर बीच में खबर आई थी कि यह ऑफ एयर हो जाएगा जिसे सुनकर दर्शक काफी उदास हो गए थे पर अब जो खबर आ रही है वह यह है कि एक बार फिर कपिल शर्मा कॉमेडी और टॉक शो का नया सीजन एक नए अंदाज में ऑन एयर होने वाला है जिसे लेकर तैयारी शुरू हो गई है। कपिल शर्मा स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जिनका कॉमेडी शो फैंस के बीच काफी चर्चा में रहता है।
इस शो के हर सीजन को दर्शकों द्वारा ढेर सारा प्यार दिया गया है। इस शो में बॉलीवुड के सेलेब्स अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने नजर आते हैं, जिनके साथ कपिल शर्मा की टीम कॉमेडी के साथ मजेदार बातें करते नजर आते थे। वहीं, अब शो के नए सीजन को फिर से लाने की तैयारी शुरू हो गई है, जिससे जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है।
टीवी के मोस्ट पॉपुलर और उनके फेवरेट शोज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार होता है। दर्शक यह भी जानना चाहते हैं कि आखिर स्टैंड अप कॉमेडी दी कपिल शर्मा शो अपने नए सीजन और नए अंदाज में टीवी पर कब नजर आएगा? तो आपको बता दें कि अब तक टीवी पर कब यह शो प्रसारित होने की कोई डेट फाइनल नहीं हुई है। यह जरूर बताया गया है कि इस साल सितंबर में आप इस शो को देख सकेंगे। हालांकि इस बारे में मेकर की ओर से कोई आधिकारिक रूप से जानकारी सामने नहीं आई है।
बीते दिनों कपिल ने कहा कि, उनकी टीम अमेरिका और कनाडा के टूर पर जा रही है। हालांकि उनके शो स्थगित होने की खबरें भी सामने आईं। कपिल ने अपने सोशल मीडिया पेज पर फॉरेन टूर की कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए थे। लेकिन फैन्स कप्पू शर्मा को टीवी पर देखने के लिए इंतजार में हैं।
बता दें की कपिल शर्मा शो के नए सीजन में नए कलाकारों की एंट्री हो सकती है, जो कॉमेडी के रंग को और बढ़ा देंगे। हालांकि शो में मुख्य अतिथि की कुर्सी पर इन दिनों अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह विराजमान हैं। शो पहले से ज्यादा मनोरंजक होगा और या अभी बता दे की इस बार शो मेकर्स नए कलाकारों के साथ इस सीजन में कॉमेडी का अलग लेवल तड़का लगाना चाहते हैं।
दरअसल कुछ हफ्ते पहले कपिल शर्मा ने बताया था कि वो और उनकी टीम ब्रेक ले रहे हैं। कपिल शर्मा शो , जो एक हिंदी -भाषा स्टैंड-अप कॉमेडी और टॉक शो है जिसे कपिल शर्मा द्वारा होस्ट किया गया था। शो के पहले सीज़न का प्रीमियर 23 अप्रैल 2016 को हुआ था और आज इस शो ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के दिल में एक अलग सी जगह बना लि है। कपिल की टीम में कॉमेडी के धुरंधर भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा शामिल हैं।