कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी को लेकर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। जानकारी के अनुसार दोनों दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि, अब तक दोनों की तरफ से इन खबरों की आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है। इसी बीच कटरीना कैफ और विक्की कौशल को लेकर एक बड़ी खबर सामने निकल सामने आयी है। तो वो बड़ी खबर है कि दीपावली वाले दिन डायरेक्टर कबीर खान के घर पर विक्की कौशल और कटरीना कैफ की रोका सेरेमनी हो चुकी है।
जी हाँ जो जानकारी सामने निकल कर आयी है उसके मुताबिक दिवाली वाले दिन दोनों सितारों की रोका सेरेमनी हो चुकी है। कहा जा रहा है कि कबीर खान के घर पर हुए इस समारोह में सिर्फ परिवार के खास लोग ही शामिल हुए थे, और दिवाली के शुभ दिन पर दोनों की रोका सेरेमनी संपन्न हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कैटरीना कैफ की एक फ्रेंड ने बताया कि दोनों का रोका हो गया है. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के रोके की रस्म कबीर खान के घर पर की गई। विक्की कौशल और कैटरीना से जुड़े उनके एक खास दोस्त ने रोका से जुड़ा बड़ा खुलासा किया और कहा, ‘रोके की रस्म को बहुत ही खूबसूरती से पूरा किया गया. लाइट और डेकोरेशन में कोई कमी नहीं छोड़ी गई थी. दिवाली के समय शुभ मुहूर्त था इसलिए फैमिली ने इस दिन को चुना. कबीर और मिनी कैटरीना की फैमिली की तरह हैं और उन्होंने इसका आयोजन किया.’
बता दें यह फंक्शन बिल्कुल इंटिमेट रखा गया था और इसमें सिर्फ फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए थे. कैटरीना की मम्मी सुजैन, बहन इजाबेल कैफ के अलावा विक्की कौशल के पिता शाम कौशल, वीणा कौशल और भाई शामिल हुए थे।
वहीं दोनों बॉलीवुड सितारों की शादी से जुडी जो खरें मीडिया में निकल कर सामने आ रहीं हैं उसके मुताबिक दोनों ही सितारे दिसम्बर महीने में एक दूसरे के साथ परिणय सूत्र में बंध जाएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों ने अपनी शादी के लिए वेन्यू भी फाइनल कर लिया है। ख़बरों की माने तो विक्की कौशल और कैटरीना कैफ राजस्थान के सवाई माधोपुर में सिक्स सेंस फोर्ट रिसॉर्ट में सात फेरे लेने वाले हैं।
बहरहाल, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के फ्रेंड्स और उनके फैंस भी उनकी शादी की अनाउसमेंट का इंतजार कर रहे हैं. दोनों ने अब तक किसी को भी अपनी शादी की तारीख के बारे में कुछ भी नहीं बताया है क्योंकि दोनों इसे सीक्रेट रखना चाहते हैं। हालांकि मीडिया में उनकी शादी से जुड़ी जो लगातार ख़बरें आ रहीं हैं उससे दोनों में थोड़ी मायूसी भी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि कब दोनों स्टार्स सबके सामने अपनी शादी की घोषणा करते हैं ?