बॉलीवुड की दुनिया में जितनी चकाचौंध दिखती है उसकी सच्चाई उससे कहीं अलग और खौफनाक है। बॉलीवुड में आए दिन कास्टिंग काउच खबरें आती रहती हैं। ज्यादातर एक्ट्रेस इसकी शिकार होती हैं। आए दिन कोई न कोई अभिनेत्री इस पर बोलती है। अब इसमें नया नाम जुड़ा है मल्लिका शेरावत का। मल्लिका शेरावत हालिया रिलीज फिल्म ‘आरके/आरके’ में नजर आईं। रजत कपूर स्टारर यह फिल्म भले ही कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई पर इस मल्लिका अपने बयानों के जरिए एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं।
इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच जैसे गंभीर मुद्दे पर कई बार बात कर चुकीं मल्लिका ने एक बार फिर से इस मुद्दे पर बात की है। मल्लिका ने बताया कि एक एक्ट्रेस को अपना रोल बचाने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है।
एक इंटरव्यू में मल्लिका ने कहा, “बॉलीवुड के सभी ए-लिस्टर एक्टर्स ने मेरे साथ काम करने से मना कर दिया, क्योंकि मैंने उनके साथ समझौता करने से इनकार कर दिया। ये एक्टर्स अक्सर ऐसी एक्ट्रेसेस को पसंद करते हैं, जिन्हें वो कंट्रोल कर सकते हैं और जो उनके साथ कंप्रोमाइज करने के लिए तैयार रहें। मैं खुद को किसी की ख्वाहिशों के हिसाब से नहीं चला सकती। न मैं ऐसी हूं और न ही यह मेरी पर्सनैलिटी है इसलिए मेरे साथ काम करने से साफ मना कर दिया गया।”
मल्लिका ने आगे कहा, “अगर ए-लिस्टर एक्टर्स कहें बैठो तो बैठो, वो कहें खड़े रहो तो खड़े हो जाओ। पूरी फिल्म को वो अपने हिसाब से ही चलाते हैं। इस इंडस्ट्री में अगर कोई हीरो आपको रात के 3 बजे कॉल करता है और कहता है मेरे घर आओ, तो आपको जाना ही होगा पड़ेगा। अगर आप उस सर्कल में हैं और अगर आप वह फिल्म कर रहे हैं तो आपको जाना पड़ेगा। अगर आप नहीं गए तो आप फिल्म से बाहर किए जा सकते हैं।”
बता दें कि मल्लिका ने कुछ ही दिनों पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनकी फिल्म ‘गहराइयां’ पर भी तंज कसा था। मल्लिका ने कहा था कि दीपिका ने इस फिल्म में जिस तरह के बोल्ड और इंटीमेट सीन्स दिए हैं, वैसे ही सीन उन्होंने 2004 में अपनी रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘मर्डर’ में दिए थे। दीपिका की तो सबने तारीफ की पर जब यही मैंने किया था तो लोगों ने मेरे लिए बुरी बातें बोली थीं।