Bollywood News: बॉलिवुड कि दुनिया काफ़ी रंगिन है। 1947 में आजादी के बाद से देश में राजघरानों और रियासतों के हाथ से सत्ता चली गई थी। अपने आप में कई तरह के इतिहास समेटी रियासतों ने भारत गणराज्य के साथ अपना विलय कर लिया। इन राजघरानों के सदस्यों में से कुछ राजनीति में आए तो कुछ अपना बिजनेस करने लगे। बिजनेस वर्ल्ड और बॉलीवुड का रिश्ता का बेहद पुराना है। बड़े-बड़े बिजनेसमैन्स के साथ बॉलीवुड स्टार्स की दोस्ती कोई आज की नहीं है। बिजनेस टायकून कि बात करें तो भारत देश में अंबानी परिवार बिजनेस के साथ-साथ बॉलीवुड से भी जुड़ा हुआ है। रिलायंस अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी का टेलिकम्युनिकेशन से लेकर केपिटल, इंफ्राक्टक्चर पावर सेक्टर तक बिजनेस का व्यापक अनुभव रखते हैं। अनिल अंबानी के बिजनेस से हटकर उनकी पर्नल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपने जमाने की मशहूर अदाकारा रहीं टीना मुनीम से शादी की है। हालांकि सिर्फ टीना ही नहीं बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपने लिए बिजनेस टायकून को जीवन साथी चुना।
हालांकि बिजनेस जगत और बॉलीवुड में दोस्ती के इतर प्यार के कुछ ऐसे रिश्ते भी उभरे जो आगे चलकर सात फेरों में तब्दील हुए। बहुत सी अभिनेत्रियां हैं जिन्हें उनका प्यार फिल्मों से अलग इन मशहूर शख्सियतों में दिखा। फिर चाहे वो अनिल अंबानी के लिए टीना मुनीम का प्यार हो या फिर राज कुंद्रा के लिए शिल्पा शेट्टी.
बात करें शिल्पा शेट्टी कि तो शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी रचाई है। राज कुंद्रा लंदन में भारतीय मूल के प्रमुख व्यापारी हैं। 2004 में उन्होंने ब्रिटेन के 198 सबसे अमीर लोगों की श्रेणी में अपना स्थान बनाया था। 2009 में उन्होंने शिल्पा शेट्टी संग सात फेरे लिए। हालाकि राज की ये दूसरी शादी रही। खबरों की मानें तो राज कुंद्रा और शिल्पा की पहली मुलाकात शिल्पा के परफ़्यूम ब्रांड के लॉन्च के मौके पर हुई थी। राज कुंद्रा एक बड़े बिजनेसमैन हैं। दोनों का विवान नाम का एक बेटा भी है।
जूही चावला ने 1995 में जय मेहता से शादी रचाई थी। जूही के पति जय मेहता मल्टीनेशनल कंपनी मेहता ग्रुप के ओनर हैं। उनकी सीमेंट की दो कंपनियां भी हैं।टीना मुनीम ने साल 1991 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अनिल अंबानी से शादी रचाई थी। अंबानी परिवार देश का सबसे अमीर परिवार है।
सलमान खान, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं के साथ काम कर चुकीं गजनी फेम असिन ने बॉलीवुड से बाहर का जीवनसाथी चुना। उनकी शादी कारोबारी राहुल शर्मा से साल 2016 में हुई। राहुल वाईयू टेलीवेंचर्स और माइक्रोमैक्स इन्फॉर्मेटिक्स के को-फाउंडर हैं।
सेलिना जेटली ने भी पीटर हैग के साथ शादी करके इस ट्रेंड को आगे बढ़ाया। पीटर एक होटल कारोबारी हैं। कुछ साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली। पीटर एम्मार हॉस्पिटैलिटी ग्रुप के ग्रुप डायरेक्टर ऑफ मार्केटिंग हैं। दोनों ने साल 2011 में एक-दूसरे से शादी कर ली।
शाहरुख खान के साथ स्वदेश से डेब्यू करने वाली गायत्री जोशी ने विकास ओबरॉय से शादी की है। विकास ओबेरॉय को पूरी दूनिया में रियल एस्टेट टॉयकून के नाम से जाना जाता है। वे मुंबई में रियल एस्टेट फर्म चलाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 46 साल के विकास की 1.6 अरब डॉलर (10 हजार करोड़ रु. से ज्यादा) की नेटवर्थ हैं। गायत्री अपने पति के कारोबार को बढ़ाने के लिए उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रहीं है