Bollywood: बॉलीवुड स्टार सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। जहां ये सितारे अपने फोटोज- वीडियोज शेयर करते देखे जाते है तो वहीं कई मुद्दों पर भी खुल कर अपनी बात रखते हैं। इसी कड़ी में अभिनेत्री रवीना टंडन ने एक वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो हुआ था। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग ट्रे में रखे रस्क (Rusk Biscuit) पर अपना पैर रख रहे हैं। इसके साथ ही एक आदमी रस्क को पैक करने के क्रम में बिस्कुट को चाट रहा है। इस वीडियो को एक टोस्ट फैक्ट्री में फ़ोन के कैमरे द्वारा कैद किया गया है।
इससे पहले भी खाने पीने की चीजों से जुड़ी इस तरह की खबर सामने आती रहती है। पिछले कुछ महीने पहले ही एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया था। जिसमे एक शख्स तंदूरी रोटी में थूक लगाते नजर आ रहा था।
वीडियो को देखकर रवीना टंडन का का गुस्सा फुट पड़ा. स्टार एक्ट्रेस ने इस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करने के साथ ही साथ अभिनेत्री ने लिखा, ”मुझे उम्मीद है कि यह लोग जल्द पकड़े जाएंगे और जेल में बंद होंगे।’