Bollywood:- सोना मोहपात्रा बॉलीवुड की जान मानी प्लेबैक सिंगर हैं। अपने म्यूजिक करियर में उन्होंने कई हिट गाने गाए हैं। अंबरसरिया’ सिंगर सोना महापात्रा उन बिंदास कलाकारों में से एक हैं जो खुलकर और बेझिझक अपनी बातें रखने से कभी नहीं कतरातीं। बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा बिल्कुल निडर होकर अपनी राय रखने के लिए जानी जाती है।
सोना बॉलीवुड के दबंग सलमान खान पर भी तीखे हमले कर चुकी हैं। सोना ने आरोप लगाया कि सलमान के खिलाफ बोलने की वजह से उनके साथ कई शॉकिंग और घटिया वाकये हुए थे। ई-टाइम्स से बातचीत के दौरान सोना ने कहा कि एक बार जब उन्होंने सलमान खान के खिलाफ बोला था तो उन्हें न केवल गैंग रेप की धमकियां मिली थीं, बल्कि उनकी मॉर्फ्ड तस्वीरें तक पोर्न वेबसाइट पर डाल दी गई थीं। सोना ने इंटरव्यू में कहा था कि ‘मैं सबसे भयानक ट्रोलिंग से गुजरी हूं। इसमें जान से मारने और रेप की धमकी से लेकर मेरे स्टूडियो में लंच बॉक्स में गंदगी भेजने जैसी घटिया घटनाएं तक शामिल हैं। ये सब इसलिए हुआ, क्योंकि मैंने सलमान खान को उनकी गलतफहमी और बयानबाजी के लिए लताड़ लगाई थी। कई लोगों को पैसा देकर ये सब काम कराया गया था’।
यह बात तब की है जब 2016 में खान ने एक विवादित बयान दिया था। फिल्म सुल्तान की शूटिंग के बाद कहा उन्होंने था कि उन्हें एक रेप की हुई महिला जैसा महसूस हो रहा है। इस पर उन्हें लताड़ लगाते हुए सोना मोहपात्रा ने कहा था, “महिलाओं की पिटाई, लोगों पर चढ़ाई कर देना, वाइल्ड लाइफ कत्लेआम और फिर देश का हीरो। ये सही नहीं है। ऐसे फैंस से भरा है भारत। सुना है कि सलमान ने अपने बयान को वापस लेने की कोशिश की थी। सॉरी बोलने से दुख नहीं होगा, करोड़ों लोगों के आइडल। अपने पापा से हर रोज सॉरी बुलवाना अच्छी बात नहीं है। अपने फैंस को प्लीज कुछ अच्छा सिखाएँ।” उल्लेखनीय है कि सलमान के इस बयान को लेकर उनके पिता सलीम खान को माफी माँगनी पड़ी थी। इसके बाद भी कई मौकों पर सलमान खान के खिलाफ सोना बोल चुकी हैं।
यह बात फिल्म भारत की शूटिंग के समय की है। तब सलमान ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उनकी फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग अब खत्म हो चुकी है। सलमान के इस ट्वीट के कुछ समय बाद ही सोना ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘डियर ट्विटर! मैं इस इंसान को फॉलो नहीं कर रही हूं। मैं नहीं चाहती कि इस शख्स के ट्वीट मेरी टाइमलाइन पर दिखें। मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि आप इन विज्ञापन वाले ट्वीट्स को मेरी टाइमलाइन से हटा दें।’ इस ट्वीट के बाद सिंगर को काफी ट्रोल किया गया था।
सोना ने प्रियंका चोपड़ा के फिल्म ‘भारत’ छोड़ने के फैसले पर दिए गए सलमान खान के बयान पर प्रतिक्रिया भी दी थी। सलमान ने साल 2019 में कहा था कि प्रियंका ने गायक और अभिनेता निक जोनस से शादी करने के लिए “अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म” छोड़ दी। उन्होंने कहा, “आमतौर पर लोग इसके लिए अपने पति को छोड़ देते हैं।” सलमान के इस बयान के बाद सोना ने तब ट्वीट किया था, “प्रियंका चोपड़ा के पास अपने जीवन में करने के लिए ओर भी बेहतर चीजें हैं। वे असली मर्द के साथ घूमने जा सकती हैं और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि लड़कियां अपनी जीवन यात्रा से प्रेरित होती हैं।”
सोना महापात्रा ने कई अलग-अलग मुद्दों पर बात करते हुए यह भी कहा था कि सलमान खान के साथ हुए विवाद के बाद उन्हें कितना कुछ झेलना पड़ा था।सोना उस समय को याद करती हैं, जब उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के खिलाफ बयान दिया था।
सोना, के ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री भी बनी है “शट अप सोना” जो वर्तमान में ZEE5 पर 1 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है।क्षजिसमें उनके सिंगिंग, उनकी पर्सनेलिटी और गलत के खिलाफ आवाज उठाने की कुछ शानदार झलकियां भी मौजूद हैं। सोना ने कहा, “आप मेरी डॉक्यूमेंट्री, ‘शट अप सोना’ में मेरे बहुत सारे रूप देखेंगे, लेकिन यह देखने लायक है। मेरा किरदार धीरे-धीरे इस पूरी बातचीत को बदल देता है।”अपनी डॉक्यूमेंट्री, ‘शट अप सोना’ की रिलीज़ के लिए वह तैयार है, उसने बताया कि लगातार नकारात्मकता से निपटने के कारण उनकी जिंदगी बहुत थकाऊ हो गई थी।