Ambani Update:- रिलायंस जिओ के मालिक मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर लोगों में शुमार हैं। इतना ही नहीं फोर्ब्स सूची में मुकेश अंबानी टाॅप 10 अमीरों में शामिल हैं। और अब मुकेश अंबानी अपनी अगली पीढ़ी को बिजनेस में उतार रहे हैं। मुकेश अंबानी ने 28 जून मंगलवार को जियो इंफोकॉम लिमिटेड के डायरेक्टर पद से इस्तीफा देते हुए अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी को ये अहम जिम्मेदारी सौंप दी। अब बारी ईशा अंबानी की है। तो बता दे कि चर्चा है कि दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी जल्दी अपनी बेटी ईशा को रिलायंस रिटेल का चेयर पर्सन बनाने वाले हैं। फिलहाल रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्टर है।
जब बात हो रही है ईशा अंबानी की तो चलिए हम आपको आज ईशा की लाइफ स्टाइल और बिजनेस से जुड़ी बातें बताते हैं, जिससे यंग गर्ल्स बहुत कुछ सीख सकती है।
लाइफस्टाइल की बात करें तो आपने शॉपिंग मॉल में रिलायंस ट्रेंड से कपड़े और जूते तो जरूर खरीदें होंगे, आपको बता दें की आगे चलकर अब इस ब्रांड की बागडोर जल्द ही ईशा के हाथों में होगी। खास बात तो यह है कि पूरे रिलायंस रिटेल की मालकिन बनने वाली ईशा भी अपने कपड़े रिपीट करती हैं।
बता दें कि ईशा ने अपनी शादी में अपनी मां नीता अंबानी की साड़ी पहनी थी। दूसरी बार अरमान जैन की शादी में ईशा ने एक पिंक कलर का लहंगा पहना था और इसी लहंगे को इससे पहले वह अपनी बुआ के बेटे की शादी में भी पहन चुकी थी। और फिर 2021 में अंबानी हाउस में हुई दिवाली पार्टी में भी उन्होंने अपनी साड़ी के साथ जो ब्लाउज डाला था वह उनकी शादी के समय का था।
हां यह बहुत ताज्जुब की बात है कि जहां नीता अंबानी यानी ईशा की मां ₹300000 की कप में चाय पीती है वहीं उनकी बेटी कपड़े रिपीट करके पहनती हैं। दरअसल नीता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे दिन की शुरुआत जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड नोरिटेक के कप में चाय पीकर करती हैं। नोरिटेक क्रॉकरी की खास बात यह है कि इसमें सोने (गोल्ड) की बॉर्डर है और इसके 50 पीस के सेट की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है। यानी एक कप चाय की कीमत हुई 3 लाख रुपए।
बात करें ईशा अंबानी की मेकअप की, तो ईशा अंबानी के मेकअप आर्टिस्ट वर्धन नायक के अनुसार ईशा सिंपल और नेचुरल लुक रखना ज्यादा पसंद करती है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने भाइयों यानी आकाश और अनिल अंबानी के बेटे अनमोल की शादी में भी ईशा ने अपने लुक को नेचुरल रखने को कहा था। उनकी आंखें बेहद खूबसूरत है और इसलिए मेकअप के समय उनकी आंखों पर ज्यादा फोकस करता हूं।
यह तो हुई ईशा की लाइफस्टाइल यानी सेशन और मेकअप की बारे में। चलिए अब आपको बताते हैं उनके बिजनेस के बारे जिससे लड़कियां को जो वर्किंग या बिजनेसवुमन बनना चाहती हैं वह काफी कुछ ईशा अंबानी से सीख सकती है।
ईशा रिलायंस इंडस्ट्रीज की कई कंपनियों में अहम पद को संभालती हैं। ईशा अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज की शेयर होल्डर हैं। इसके अलावा साल 2016 में लैक्मे फैशन वीक में आजियो फैशन ऑनलाइन ब्रांड को लॉन्च किया गया। ईशा अंबानी उसकी मालकिन हैं। साल 2021 अक्टूबर में ईशा अंबानी ने रिलायंस ब्रांड्स के जरिए फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन ब्रांड में निवेश करते हुए 40 परसेंट की हिस्सेदारी खरीद ली।
ईशा से VOGUE मैग्जीन के एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि आप परिवार के अंदर होने वाले बिजनेस डिसएग्रीमेंट को कैसे डील करती हैं?
उन्होंने कहा था- हमारे पास फैमिली ओन्ड बिजनेस है। इसका मतलब यह नहीं कि हम बच्चे बिजनेस को चला रहे हैं। मैं अपनी मां के स्कूल में काम करती हूं। इसी तरह पापा के साथ उनके बिजनेस में भी काम करती हूं। इसलिए मेरा रिश्ता बिजनेस के साथ इस समय ठीक वैसा ही है, जैसे एक बॉस और कर्मचारी का होता है। हम आपस में किसी भी मुद्दे पर चर्चा करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं खुद अपना कोई निर्णय ले लूं। मैं अभी काम सीख रही हूं, उसे समझ रही हूं।
आपको बता दें की किसी भी काम को शुरू करने से पहले बेसिक से सीखना बहुत जरूरी होता है। और जीवन में कभी भी सीखना और पढ़ना नहीं छोड़ना चाहिए, क्रिएटिव आइडिया और फ्यूचरिस्टिक अप्रोच(Futuristic Approach) के साथ आगे बढ़ना चाहिए। फैमिली बिजनेस से जुड़ने से पहले बाहर काम करने का अनुभव होना बहुत जरूरी है। इससे आप खुद को काम में बेहतर बना पाएंगे। बता दें कि ईशा ने भी MC Kinsey & Company में मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर काम किया है।
आपको यह भी बता दें कि 30 साल की ईशा अंबानी ने साइकोलॉजी की पढ़ाई येल यूनिवर्सिटी से की है। इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड ग्रैजुएट स्कूल आफ बिजनेस से एमबीए(MBA) की पढ़ाई की और फिर 2014 में Mc Kinsey and Company न्यूयॉर्क में बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर काम किया था। 2016 में ईशा ने हीं ऑनलाइन फैशन रिटेलर कंपनी एजियो को लांच किया था। मुकेश अंबानी भी बता चुके हैं कि टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ के लॉन्च के पीछे की प्रेरणा ईशा अंबानी थीं।