नई दिल्ली: बिज़नेसमेन अनिल अंबानी (Anil Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) के बड़े बेटे जय अनमोल (Jai Anmol Ambani) जल्द ही शादी करेंगे। जय अनमोल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कृषा शाह (Krisha Shah) से सगाई कर ली है। आइए जानें कौन हैं कृषा शाह (Krisha Shah) जिनके अंबानी परिवार (Ambani Family) की बहू बनने की है चर्चा।
अनिल और टीना अंबानी के दो बच्चे हैं। बय अनमोल बड़े हैं तो जय अंशुल छोटे बेटे का नाम है।
जय अनमोल ने इस साल अपना 30वां जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के मौके पर उनके फैमिली फ्रेंड अरमान जैन एक फोटो पोस्ट की और जय अनमोल को सगाई की बधाई दी।
टीना अंबानी की रिलेटिव अंतरा मारवाह ने भी यह तस्वीर शेयर करते हुए जय अनमोल को शुभकामनाएं दीं। तस्वीरें सोशल मीडिया में आते ही वायरल होने लगीं।
जिनके साथ जय अनमोल की सगाई होने की चर्चा है उनका नाम कृषा शाह है। कृषा शाह एक सोशल वर्कर हैं।
कृषा शाह #lovenotfear नाम से मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन चला रही हैं जो कोरोना के बाद के मनोवैज्ञानिक बदलावों पर आधारित है।
#Lovenotfear के यू ट्यूब चैनल पर जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक कृषा शाह Dysco नाम की संस्था की क्रिएटर और फाउंडर हैं।कृषा शाह के बारे में ये जानकारी भी उपलब्ध है कि वह एक्सेंचर यूके में भी काम कर चुकी हैं।
पढ़ाई की बात करें तो कृषा ने सोशल पॉलिसी एंड डेवलपमेंट में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स डिग्री ली है। इसके अलावा उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से पॉलिटिकल इकोनॉमी में बैचलर कोर्स किया है।