Corona Cases In India: देश में लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर राहत की खबर सामने आ रही है। मंगलवार को लगातार पांचवें दिन कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गयी। पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में भारी कमी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2.5 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 614 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इस दौरान ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2.67 लाख दर्ज की गई है।
बीते 24 घंटे में मिले मामले सोमवार की तुलना में 50 हजार से अधिक कम हैं। जहां सोमवार को देश भर से 3,06,064 कोरोना के मामले सामने आये थे जबकि मंगलवार को 2,55,874 कोरोना संक्रमण के मरीज पाए गए जो कि सोमवार की तुलना में 50,190 कम है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर भी गिरकर 15.52% पर पहुंच गई है जबकि सोमवार को दैनिक संक्रमण दर 20.75% थी। देश में कोरोना से रिकवरी रेट 93.15% है।
देश में आज कल से 50,190 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 3,06,064 मामले आए थे। #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2022
देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,97,99,202 हो गई। वर्तमान में देश में कोरोना से संक्रमित कुल संख्या 22,36,842 है। देश में अब तक कुल 3,70,71,898 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुकें हैं। वहीं, देश में तेजी से वैक्सीन लगाई जा रही है। बीते 24 घंटे में 62,29,956 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गयीं हैं। इसी के साथ देश में अब तक 1,62,92,09,308 वोक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं।