देश लगातार कोरोना से जंग लड़ रहा है। देश में लगातार कोरोना का आंकड़ा घटता जा रहा है। लेकिन मौतों घटने का नाम नहीं नहीं ले रहा है, बल्कि दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार को अद्यतन किये गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे के दौरान 959 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 4,95,050 हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 2 लाख 9 हजार 918 नए मामले दर्ज किए गए। जोकि रविवार को आए नए मामलों के मुकाबले 10 फीसदी कम हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 2 लाख 62 हजार 628 मरीज कोरोना संक्रमित से रिकवर हुए है।
भारत में कोरोना के कुल मामले :
कुल मामले: 4,13,02,440
सक्रिय मामले: 18,31,268
कुल रिकवरी: 3,89,76,122
कुल मौतें: 4,95,050
कुल वैक्सीनेशन: 1,66,03,96,227
नए मामलों में गिरावट देखने के साथ ही देश में सक्रीय मरीजों की संख्या में भी गिरावट देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 53,669 की कमी आई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वर्तमान में 18 लाख 31 हजार 268 मरीज सक्रिय है। जो संक्रमितों की कुल संख्या का 4.43 प्रतिशत है। यानि इनका उपचार अस्पताल में चल रहा है या फिर घर पर आइसोलेशन में हैं।
देश में कोरोना के टीकाकरण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, “भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,31,198 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 72,89,97,813 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।” भारत में अब तक 1,66,03,96,227 कोरोना की डोज लगाई जा चुकी हैं।