Molnupiravir: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसी बीच डा. रेड्डीज लैबोरेट्रीज ( Dr. Reddy Laboratories) ने मंगलवार को जानकारी दी है कि वह संक्रमण के इलाज के लिए मोलफ्लू (Molflu) को लांच करेगी। इसकी कीमत 35 रुपये प्रति कैप्सूल होगी। हैदराबाद स्थित दवा निर्माता कंपनी के एक प्रवक्ता ने एक अपने में बयान में यह बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर स्ट्रिप में 10 कैप्सूल होंगे। 5 दिनों की कोर्स में 40 कैप्सूल का इस्तेमाल किया जाएगा और इसकी लगात 1,400 रुपये होगी।
प्रवक्ता ने अपने बयान में आगे कहा कि मोलफ्लू (Molflu) के अगले सप्ताह की शुरुआत से देशभर के फार्मेसियों में उपलब्ध होने की उम्मीद है। उन राज्यों पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा, जहां कोरोना का कोसलोड ज्यादा है। पिछले साल, डा रेड्डीज ने भारत और 100 से अधिक निम्न और मध्यम आय वाले देशों (LMIC) में मोलनुपिरवीर (Molnupiravir) के निर्माण और आपूर्ति के लिए मर्क शार्प डोहमे (MSD) के साथ समझौता किया था।
भारतीय फार्मास्युटिकल उद्योग में अपनी तरह के पहले सहयोग में, डा रेड्डीज के नेतृत्व वाली फार्मा कंपनियों के कंसोर्टियम ने भारत में मोलनुपिरवीर (Molnupiravir) के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल को संयुक्त रूप से सहयोग किया और सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी को रिपोर्ट दिया। पिछले हफ्ते, डा रेड्डीज को ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया (DCGI) से ओरल एंटीवायरल ड्रग मोलनुपिरवीर कैप्सूल 200 मिलीग्राम के लिए आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली। इसका इस्तेमाल कोरोना से संक्रमित वयस्क रोगियों के इलाज के लिए होगा, जिनके अस्पताल में भर्ती होने या मृत्यु का जोखिम ज्यादा है। बयान में कहा गया कि मोलफ्लू का निर्माण USFDA द्वारा अनुमोदित सुविधा में किया जाएगा और दवा निर्माता कंपनी ने यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त क्षमता की तैयारी की है कि यह जरूरतमंद मरीजों की मदद करने में सक्षम होगी।