कोरोना के नए स्वरुप ‘ओमीक्रोन’ (Omicron) के भारत में बढ़ते मामलों ने एक बार फिर सबकी मुसीबतें बढ़ा दी हैं। बीते रविवार को ओमीक्रोन के कुल 17 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से अकेले 9 मामले राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर से, सात महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे जिले से और एक मामला दिल्ली (Delhi) से मिला है। इसके साथ ही देश में ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या 21 हो गई है। बता दें, जिन लोगों में ओमीक्रोन का संक्रमण पाया गया है उनमें से अधिकतर हाल में अफ्रीकी देशों से आए हैं या इस तरह के लोगों के संपर्क में थे। गौर करने की बात है कि जयपुर में जो नौ लोग संक्रमित पाए गए हैं उनमें एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं जो हाल में दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं।
राजस्थान के चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि संक्रमित लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग से नौ लोगों के कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी कि पुणे से ओमिक्रॉन वैरिएंट के 7 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब इस वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हो गयी है।