Salman Khan News:- पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद अब कुख्यात गैंगस्टरर्स द्वारा सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा लेटर भेजा गया है. आपको बता दें कि इससे पहले 2018 में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी और इस बार फिर सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के नाम किसी अनजान शख्स ने धमकी भरा लेटर भेजा है. खबर है कि इस धमकी भरे लेटर को रविवार को बांद्रा के बैंडस्टैंड प्रोमेनाड में पाया गया.
लेटर सलीम खान के गार्ड को उस जगह मिला जहां सलीम अपनी मॉर्निंग वॉक के बाद जाकर जाकर बैठते हैं. इस मामले को लेकर मुंबई की बांद्रा पुलिस ने FIR दर्ज कर लीया है. बताया जा रहा है कि लेटर में सलमान खान और सलीम खान को उनका हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करने की धमकी दी गई है. शख्स ने लिखा, ‘तुम्हारा हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा कर देंगे.’ सोमवार को इस मामले को संज्ञान में लेते हुए महाराष्ट्र गृह विभाग ने उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का फैसला किया है. वहीं मुबंई पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
सलीम खान ने पुलिस को बताया कि मार्निंग वाक खत्म करने के बाद उनका रोज एक बेंच पर बैठना फिक्स है. वह रविवार सुबह अपने दो बाडीगार्ड्स के साथ टहलने गए थे। ऐसे में एक बॉडीगार्ड ने बेंच पर लेटर पड़ा हुआ देखा था. जिसके बाद उन्होने FIR दर्ज कराई और उस धमकी भरे लेटर को पुलिस को सौंप दिया है.
हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पंजाबी सिंगर मर्डर के बाद सलमान को धमकी भरा खत मिलने वाली खबरों से उनके फैंस परेशान हो हुए हैं. फैन्स अपने चेहते एक्टर की सुरक्षा को लेकर चिंचित हैं. इसके अलावा इंडस्ट्री के लोग भी शॉाक्ड हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लेटर में शख्स ने लिखा, ‘सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्द तुम्हारा हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा. पत्र मिलने के बाद सलीम खान ने सिक्योरिटी गार्ड के जरिए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। उनके बयान को दर्ज कर पुलिस ने आईपीसी के सेक्शन 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एएनआई की ट्वीट के अनुसार, मामले को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र गृह मंत्रालय ने उनकी सिक्योरिटी बढ़ाने का फैसला लिया गया है वहीं महाराष्ट्र सरकार ने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान की सुरक्षा को और भी मजबूत कर दिया है.