Robbery in Train: बिहार के भागलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। बिहार (Bihar) में अपराधियों के पंख सातवें आसमान पर है। भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (Bhagalpur-Danapur Intercity Express) में कुछ अपराधियों ने डकैती (Robbery in Train) की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया है। ट्रेन में सवार युवक से मोबाइल छीनने के दौरान अपराधियों ने युवक को गोली भी मार दी। चलती ट्रेन में गोली चलने की घटना से हर कोई सहम गया। आनन-फानन में घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलने से रेल महकमे में भी हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, चलती ट्रेन में गोलीकांड की यह घटना भागलपुर-जमालपुर रेलखंड (Bhagalpur-Jamalpur Railway Line) के ततारपुर के पास हुई। अपराधियों ने इंटरसिटी एक्सप्रेस (Intercity Express) में मोबाइल छिनतई (Mobile Snatching) के दौरान शिवपुरी के रहने वाले युवक रितिक कुमार वर्मा को गोली मार दी। घायल युवक को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली रितिक के पेट में मारी गई है।
बताया जा रहा है कि घायल युवक इंटरसिटी एक्सप्रेस से क्यूल जा रहा था। वहां से उसे जसीडीह जाना था, लेकिन अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने से फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रदेश में ये ऐसा कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह की कई आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया है।