उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में देहात कोतवाली क्षेत्र से एक झकझोर देने वाली खबर सामने आयी है। सहारनपुर जनपद में देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में कक्षा 9 में पढ़ने वाली नाबालिक लड़की से रेप की कोशिश की और जब आरोपी रेप करने में नाकामयाब रहा तो उसने छात्रा को जहरीला पदार्थ खिलाकर गाँव के पास जंगल में फेंक दिया। जिसके बाद लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है एक नाबालिग दलित छात्रा को पहले अगवा कर एक होटल में ले जाया गया। जहां उनके साथ रेप करने की कोशिश की गयी। लेकिन लड़की के विरोध करने से आरोपी के मंसूबे नाकामयाब रहें। जानकारी के अनुसार लड़की के द्वारा आरोपी से यह कहा कि वह सब अपने परिजनों को बता देगी जिसके डर से आरोपी ने मृतका को जहरीला पदार्थ खिला दिया और पास के जंगल में डाल कर भाग गया।
नाबालिग छात्रा के भाई ने बताया कि जब उसकी बहन स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर नहीं लौटी तो उन्होंने उसकी तलाश की. बीजोपुरा गांव के जंगल में उसे तलाशा गया तो वह बेहोश अवस्था में मिली। भाई ने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसे होश आपने के बाद पूरी आपबीती सुनाई जिसका उसने वीडियो भी रिकॉर्ड किया है। भाई ने बताया कि मृतका ने उसी गाँव के साहिल पर इस कृत्य का आरोप लगाया है।
रिपोर्ट के अनुसार घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला अस्पताल पहुँचे और आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भी ग्रामीण नहीं ले जाने दे रहे थे। बाद में पुलिस ने उन्हें समझाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है मामला लव जिहाद से जुड़ा है। उन्होंने मामले की फास्ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की माँग की है। पुलिस के मुताबिक रेप के प्रयास के आरोप में साहिल को गिरफ्तार किया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
परिवार वालों ने मृतका के बयान का वीडियो पुलिस को सौंपा जिसके बाद पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की। आरोपी की साहिल को पकड़ने के लिए पुलिस की 3 टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने तेजी दिखते हुआ आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की अब आगे जाँच में जुटी हुई है। मामला दो अलग अलग समुदायों का है इसीलिए पुलिस भी फूंक फूंक कर कदम उठा रही है।