Bihar:- सिवान से जदयू सांसद कविता सिंह और उनके पति अजय सिंह को इंटरनेट कॉल के द्वारा धमकी दी गई है। धमकी देने वाले शख्स ने अपना नाम अखलाक बताया और कहा कि उनकी एवं उनके पति की कमलेश तिवारी की तरह हत्या की जाएगी। जिसके बाद सांसद ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। सांसद की शिकायत के बाद सिवान पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस नंबर ट्रेस कर रही है।
सांसद ने बताया है कि 20 जुलाई की शाम उनके नंबर पर कॉल आया था। युवक द्वारा कहा गया कि जिस तरह कमलेश तिवारी की हत्या की गई थी उसी तरह उनकि और उनके पति की हत्या कर दी जाएगी ‘जितनी सुरक्षा करनी है कर लो, कोई नहीं बचा सकता’। बता दें कि सासंद कविता सिंह के पति अजय हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष हैं और बिहार के बाहुबली नेता माने जाते हैं।
हम धमकियों से डरने वाले नहीं हैं
सांसद के पति अजय सिंह हिंदु युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। धमकियों पर अजय सिंह ने कहा है कि वे धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। जानकरी हो कि कुछ दिनों पूर्व हनुमान चालिसा पर एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत भगवान हनुमान का देश है। हनुमान चालिसा पर प्रतिबंध लगाने वाले मिट जाएंगे। अजान पाकिस्तान में होना चाहिए। अजय सिंह के इस बयान पर काफी सियासत भी हुई थी।
कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े हुई थी निर्मम हत्या
बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 18 अक्तूबर 2019 में कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी। वे एक कट्टरवादी हिंदु नेता थें। उन्हें एक विशेष संप्रदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में जेल भी जाना पड़ा था। उनके जेल जाने के बाद लगा था कि मामला शांत हो गया है। लेकिन जेल से छूटने के बाद उनकी हत्या कर दी गई।
आपको बता दें कि जेल से छूटने के चार साल बाद हिंदू नेता कमलेश तिवारी की दो लोगों ने उनके ऑफिस में घूसकर दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी थी। आरोपियों ने तिवारी के गले पर चाकू से 15 वार किए और फिर गोली मारकर भाग गए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि कमलेश तिवारी ने पूर्व में पैगंबर मोहम्मद को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी, इससे वे नाराज थे और उनकी हत्या की गई।