Neeraj Bawana: एक ऐसा गैंगस्टर जिसे अपराध की दुनिया के लोग ‘दिल्ली का दाऊद’ कहते हैं। वह जेल में है लेकिन गुर्गों की बदौलत उसका खौफ अब भी बरकरार है और गैंगवॉर जारी है। पंजाबी सिंगर से नेता बने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ घंटे बाद ही दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवाना ने बदले का ऐलान कर सनसनी मचा दी है। ‘नीरज बवाना दिल्ली NCR’ नाम के प्रोफाइल से किए गए एक फेसबुक पोस्ट में गैंग की ओर से कहा गया है कि वह मूसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए दो दिन के भीतर जवाबी हमला करेगा।
फेसबुक पोस्ट में टिल्लू ताजपुरिया, दविंदर बंबिहा और कौशल गुड़गांव जैसे अन्य कुख्यात गिरोहों को भी टैग किया गया है। पोस्ट में लिखा गया है, ‘सिद्धू मूसेवाला हमारा दिल से भाई था, 2 दिन के भीतर रिजल्ट देंगे।’
इसके बाद नीरज बवाना और लॉरेंस गैंग के बीच एक बार फिर घमासान मचने की आशंका प्रबल हो रही है।
सूत्रों के अनुसार, नीरज बवाना की इस धमकी के बाद दिल्ली और पंजाब पुलिस में खलबली मची हुई है। उधर, एक्टर सलमान खान की मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई ने 2018 में एक्टर सलमान खान को मारने की धमकी दे चुका है। ऐसे में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मुंबई पुलिस कोई चांस नहीं लेना चाहती है, इसलिए सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है।
फिलहाल बदले की धमकी देने वाला गैंगस्टर नीरज बवाना तिहाड़ जेल में बंद है। पंजाबी सिंगर की हत्या का बदला लेने की बड़ी वजह है बंबिहा गैंग से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की दुश्मनी। बंबिहा गुट के दोस्तों की बात करें तो दिल्ली का नीरज बवाना, गुरुग्राम का कौशल चौधरी और दिल्ली का ही सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया का नाम आता है। जो इस एक साथ मिलकर हत्या, वसूली, जालसाजी और गैर-कानूनी कब्जा जैसे अपराधों को अंजाम देते हैं।
पिछली सदी के आखिरी दशकों में क्राइम और अंडरवर्ल्ड की चर्चा होती थी तो मुंबई का जिक्र ज्यादा होता था। फाइनेंशियल कैपिटल एक तरह से डॉन और डी कंपनी का अड्डा मानी जाती थी लेकिन मुंबई ब्लास्ट के बाद पनपे कुछ गैंग अब उत्तर भारत में बवाल मचा रहे हैं। दिल्ली का ही उदाहरण ले लीजिए तो यहां तीन दशक से गैंगवॉर छिड़ी हुई है। फिल्मी सीन की तरह पुलिस की कस्टडी से बदमाश छुड़ाए गए, कोर्ट में घुसकर खून बहाया गया। बहरहाल, अब 2 दिन में बदला लेने की धमकी ने एक और गैंगवार की आहट दे दी है।
माना जा रहा है कि नीरज बवाना गैंग की ओर से तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को यह धमकी दी गई थी, जिस पर गायक की हत्या की योजना बनाने का आरोप लगाया गया है। बता दें कि 29 मई को 28 वर्षीय सिद्धू मूसेवाला की उस समय बेरहमी से हत्या कर दी गई थी जब वह एक कार में यात्रा कर रहे थे और हमलावरों ने 30 से अधिक गोलियां चलाई थीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिद्धू मूसेवाला के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उनके मूल गाँव मानसा में किया गया।