ईवोक टीवी नेटवर्क : पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा बीजेपी से सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को जान से मरने की धमकी दी गयी है। धमकी मिलने के बाद गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में शिकायतदर्ज कराई है। गौतम गंभीर के अनुसार उन्हें यह धमकी आईएसआईएस कश्मीर (ISIS Kashmir) नाम से दी जा रही है।
शिकायत दर्ज करने के बात गौतम गंभीर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने बताया कि गौतम गंभीर को मिली धमकी के संबंध में जांच की जा रही है उन्होने बताया कि गौतम गंभीर के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।
बता दें गौतम गंभीर अक्सर अपने राजनीतिक बयानों के चलते चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में गौतम गंभीर ने सिद्धू को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना “बड़ा भाई” कहने पर कहा था कि पहले अपने बच्चों को सीमा पर भेजें, फिर ऐसे बयान दें। गौतम ने ट्वीट में लिखा था- “अपने बेटे या बेटी को सरहद पर भेजें और फिर किसी आतंकवादी राज्य के मुखिया को अपना बड़ा भाई बुलाएं।” उन्होंने कहा था कि क्या सिद्धू को याद है कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पिछले एक महीने में कश्मीर में हमारे 40 से अधिक नागरिकों और जवानों को मार डाला है?
Send ur son or daughter to the border & then call a terrorist state head ur big brother! #Disgusting #Spineless
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 20, 2021