Rajasthan Serial Killer: राजस्थान में इनदिनों एक साइको किलर का खूब आतंक है। साइको किलर ने वेश बदलकर- बदलकर कई मासूम लड़कियों को मौत के घाट उतार दिया है। वहीं आरोपी की पहचान विक्रम उर्फ़ मिंटू के रूप में हुई है। जिसे राजस्थान पुलिस ने जयपुर में एक युवती की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि राजधानी जयपुर के करधनी थाना इलाके में करीब 2 महीने पहले आरोपी ने अपनी प्रेमिका को जान से मार डाला था। तभी से पुलिस इस सीरियल किलर की तलाश में थी जो अब जाकर पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हुए हैं, जिससे पुलिस भी आश्चर्य में है।
मिली जानकारी के अनुसार, ये शातिर साइको किलर अनेक बहरूपिया रूप धारण किये घूमता है। ये कभी इनकम टैक्स अधिकारी बनता था तो कभी फौजी। उसके बात करने का तरीका इतना बेहतरीन था की किसी को भी कुछ शक ही नहीं हुआ। आरोपी विक्रम को लड़कियों से दोस्ती करने का बहुत शौक था। फिर जब कोई लड़की उसके लिए सरदर्द बनती तो वो उसे किनारे लगा देता। यहां तक उसने लिव-इन में रह रही अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भी ठीक ऐसा ही किया। पुलिस को गुमराह करने के लिए विक्रम लगातार अपना लोकेशन बदलता रहा, ताकि पुलिस को उसके ठिकाने का पता न चल सके। आपको बता दें, इस साइको किलर ने अपनी दो गर्लफ्रेंड का मर्डर किया। इसके साथ ही उसने एक लड़की के साथ गैंगरेप भी किया। यह शातिर अपराधी जयपुर में दो महीने पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद फरार हो गया था। जिसके बाद जयपुर पुलिस दो महीने की छापेमारी के बाद आरोपी को पकड़ने में सफल रही।
दोस्ती करने के लिए आर्मी ड्रेस का करता था इस्तेमाल
आरोपी मिंटू रोज नयी-नयी लडिकयो से दोस्ती करने के लिए आर्मी यूनिफार्म का इस्तेमाल करता था। दो महीने पहले इस दरिदें ने रोशनी की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया था। शातिर अपराधी विक्रम अब जयपुर पुलिस के गिरफ़्त में है। पूछताछ में हत्यारे ने यह दावा किया कि उसकी गर्लफ्रेंड रोशनी देह व्यापार का काम करती थी। उसने अपनी गर्लफ्रेंड को ये काम करने से मना किया था लेकिन वह नहीं मानी और विक्रम ने उसकी हत्या कर दी। लेकिन पुलिस को अब भी इस शातिर अपराधी की बातों पर पूरा भरोसा नहीं है।
पुलिस की पूछताछ में हुए कई बड़े खुलासे
पुलिस की पूछताछ में विक्रम ने एक बड़ा खुलासा किया है। विक्रम ने पुलिस को बताया कि रोशनी पहली लड़की नहीं जिसकी उसने हत्या की है। इससे पहले अप्रैल 2021 में विक्रम ने ग्वालियर के अपने एक दोस्त की गर्लफ्रेंड पूजा की हत्या की थी। गुजरात की रहने वाली पूजा ग्वालियर में अपने बहन और जीजा के पास रह थी और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी। विक्रम के दोस्त संजय और पूजा के बीच प्रेम सम्बन्ध था। पूजा संजय से शादी करना चाहती थी लेकिन संजय को इस शादी में कोई दिलचस्पी नहीं थी। जब पूजा में जयपुर थी तो विक्रम उसे यह कहकर ग्वालियर ले गया कि वह संजय से उसकी शादी करवा देगा। फिर संजय के कमरे में ही विक्रम और संजय ने पूजा के साथ गैंगरेप किया। फिर उन दोनों ने मिलकर पूजा के शव को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से 10 किलोंमीटर दूर पटरी पर फेंक दिया।