Madhya Pradesh:- देशभर में जहां श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा की जा रही है वहीं भोपाल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थर मारकर शिवलिंग खंडित कर दी है। इस घटना के बाद बवाल मच गया है। जानाकरी के मुताबिक बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने शिवलिंग तोड़ा है। घटना छोला में धर्म कांटा इलाके के शिव मंदिर की है। मौके पर छोला पुलिस और हनुमानगंज पुलिस पहुंच गई और पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा वहां के रहवासियों और हिंदू संगठनों ने पहुंचकर इस घटना के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी है।
हिंदू संगठन नारेबाजी कर जल्द से जल्द दोषी को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। हिंदू संगठनों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक दोषी नहीं पकड़ा जाएगा इसी तरह से प्रदर्शन किया जाएगा। यह सब पुलिस व्यवस्था और कानून व्यवस्था की पोल खोल रहा है किस तरह से शहर में अव्यवस्था बनी हुई है। नारेबाजी करने में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और स्थानीय निवासी भी शामिल है। वह साफ तौर पर कह रहे हैं कि श्रावन में जिसने भी यह महा पाप किया है, भगवान शिव के शिवलिंग को तोड़ा है हम उसके बारे में अवश्य पता करेंगे और उसे कानून के हवाले करेंगे।
खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
वहीं पुलिस लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था संभालने में जुट गई है और आरोपियों की तलाशी के लिए टीम भी गठित कर दी है। मामले में आला अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उस पर कार्यवाही की जाएगी और उससे पूछताछ की जाएगी कि आखिरकार उसने यह क्यों किया। वहीं इस घटना के बाद पूरे शहर भर में लोगों में रोष है और लोग इसे श्रावन में महापाप कहते नजर आ रहे हैं।
मंदिर में पत्थर भी पड़ा मिला
जहां यह घटना हुई हुई है वह मंदिर भोपाल के हनुमानगंज और छोला क्षेत्र के धर्म कांटे के पास स्थित है. जब वहां पर सुबह पूजा के लिए गेट खोला गया तो एक बड़ा पत्थर भी पड़ा होने की सूचना मिली। जिसके बाद आसपास के लोगों को सूचना दी गई और फिर लोगों ने हिंदू संगठनों को सूचना दी उसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंच गए। मामले को देख हिंदू संगठनों ने धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम कर दिया। हालांकि यह हरकत किसकी है, अभी उसके बारे में पता नहीं चल पाया है।