Ewoke TV Network: राजधानी लखनऊ से एक अनोखी घटना सामने आयी है। राजधानी में दुश्मनों की नींद उड़ा देने वाले फाइटर जेट मिराज का पहिया चुरा लेने का मामला बतया सामने आया है। बताया जा रहा है यह घटना बीते 27 नवम्बर की है। यह चोरी तब की गयी जब मिराज लड़ाकू विमान के पहिये लादकर एक ट्रक लखनऊ के शहीद पथ से गुजर रहा था उस वक्त चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया।
फाइटर जेट मिराज का पहिया एक ट्रक में था, जो बख्शी-का-तालाब एयरबेस से सैन्य उपकरणों की खेप लेकर जा रहा था। इसी दौरान स्कार्पियो सवार चोरों चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था। तो वहीं, चोरी की जानकारी सामने आते ही एयरफोर्स के अधिकारियों ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है, और चालक भी हिरासत में है। ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में लखनऊ के आशियाना ठाणे में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्कॉर्पियो से आये थे चोर
ट्रक चालक हेम सिंह रावत का कहना है कि ट्रक के पीछे एक काले रंग की स्कॉर्पियो चल रही थी और चालक के अनुसार स्कॉर्पियो से दो लोग नीचे उतर गए थे। जब ट्रक जाम में रुका तो इन लोगों ने पीछे बंधी रस्सी को काट दिया और टायर को चोरी कर लिया। ट्रक चालक हेम सिंह ने यह भी बताया कि जाम की वजह से वे स्कॉर्पियो कार का पीछा नहीं कर सके और आसपास जाम में फंसे अन्य लोगों ने इस बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने कंट्रोल रूम-112 पर सूचना दी थी।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
प्रभारी निरीक्षक आशियाना धीरज कुमार शुक्ला के मुताबिक, शहीद पथ के आसपास के सभी भवनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं, पुलिस बीकेटी के एयरफोर्स स्टेशन से लेकर वारदात होने के बीच के सभी जगह सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है। ताकि जो भी लोग इसमें शामिल हैं, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए।