Love Jihad:- उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले की पुलिस ने चाँद नाम के ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। वह पहचान छिपाकर एक हिंदू युवती पर डोरे डाल रहा था। युवती ने दनकौर कोतवाली में उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
दनकौर थाना प्रभारी ने बताया कि मूल रूप से मऊ जिले की रहने वाली 22 वर्षीय युवती गाजियाबाद में अपने परिवार के साथ रहती है। वह ग्रेटर नोएडा के दनकौर में स्थित डाइट से डीएलएफ का कोर्स कर रही है। वह रोजाना गाजियाबाद से दनकौर ऑटो से आती-जाती थी।
युवती का आरोप है कि कॉलेज जाने के दौरान उसकी जान-पहचान ऑटो चालक से हुई। उसने अपना नाम पिंटू पंडित बताया। युवती का कहना है कि ऑटो चालक ने खुद को हिंदू बताकर प्रेम जाल में फँसाया। दोनों करीब छह महीनों से संपर्क में थे। वह लड़की पर शादी का दवाब डाल रहा था। जब पीड़िता को पता चला कि ऑटो चालक का है तो उसने दनकौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया।
पुलिस जाँच में पता चला है कि ऑटो चालक का असली नाम चाँद है। वह शादीशुदा भी है। इस मामले में पीड़िता ने कोतवाली में लिखित शिकायत दी और पुलिस ने उसके आधार पर मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं मामले में हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने थाना पहुँच कर हंगामा किया।
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक हिंदू लड़की को अगवा कर उसका धर्मांतरण कर निकाह किए जाने की खबर आई थी। लड़की को अगवा कर आरोपित साबिर मिर्जा बांदा की एक मस्जिद में ले गया। वहाँ धर्म परिवर्तन करवाकर उससे निकाह किया। पुलिस ने लड़की को बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था।