Nupur Sharma Controversy:- इन दिनों बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा विवाद तेजी से वायरल हो रहा है. हाल ही में बीजेपी नेता नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी दी थी, जिसके बाद वे चर्चा में आ गई. उनके इस बयान के बाद बीजेपी प्रवक्ता के पद से निलंबित कर दिया गया है और उनकी इस टिप्पणी पर अरब देशों ने भी नाराजगी जताई.
हालांकि उन्होंने अपने बयान के लिए माफी भी मांग ली है. उन्हें जिहादियों द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है नुपुर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. कई नेता से लेकर अभिनेता तक इस पर अपनी राय रख रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत कैसे पीछे रह सकती है. कंगना अक्सर ही बॉलीवुड से लेकर पॉलिटिकल मुद्दों पर अपनी बात रखती आई हैं.
इस मामले में अब नुपुर के समर्थन में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी कूद पड़ी हैं. हालांकि, उनको हमेशा ही इसके लिए ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है. वहीं इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. कंगना ने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर एक स्टोरी लगाई है, जिसमें वो उनका स्पोर्ट करती नजर आ रही हैं. नुपूर शर्मा का साथ देते हुए उन्होने कहा है कि ये अफगानिस्तान नहीं है, वो अपनी बात रख सकती हैं.
उन्होंने कहा कि नुपूर अपने मन की बात कहने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि, ”मैंने उसे दी गई हर तरह की धमकियां देखी हैं. जब हर दिन हिंदू देवी देवताओं का अपमान होता है तो हम कोर्ट जाते हम न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाते हैं और ये सभी के लिए होना चाहिए. अपने आपको डॉन समझने की कोशिश न करें”.
कंगना आगे कहती हैं, “यह अफगानिस्तान नहीं है. जो लोग भूल गए हैं उन्हें याद दिला दूं कि हमारे पास एक अच्छी सरकार है, जिसे लोकतांत्रिक व्यवस्था के द्वारा चुना गया है” हम लोग के पास एक पूरी व्यवस्था में चलती सरकार हैं जिसे लोगों ने चुना है और उसे लोकतंत्र कहा जाता है. यह केवल उन लोगों को याद दिलाने के लिए है जो हमेशा इस बात को भूलते रहते हैं.
वहीं यूजर्स उनकी इस बात पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया रख रहे हैं. यूजर्स उनकी फोटो पर कमेंट् कर काफी कुछ कह रहे हैं और अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं. कुछ यूजर्स उनके स्पोर्ट में नजर आ रहे हैं तो उनकी बात का विरोध भी कर रहे हैं. दरअसल, कुछ दिनों पहले बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही थी. साथ ही उनको बीजेपी ने निलंबित कर दिया है. इस मुद्दे पर अभी भी सोशल मीडिया पर काफी विवाद जारी है. नूपुर के इस बायन से बीजेपी और भारत सरकार ने पल्ला झाड़ लिया है.
राष्ट्रवाद पर अपने बात-विचार रखने वाले विवेक अग्निहोत्री इससे पहले भी राजनीति के कई मुद्दों पर अपनी राय रख चुके हैं. ऐसे में बीजेपी नेता नुपूर शर्मा के सस्पेंशन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट को अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर री ट्वीट कर लिखा है कि भारत बनाम इंडिया, धर्म के इस युद्ध में भारत, भारत को हरा रहा है. इस तरीके से विवेक ने अपनी बात रखी है.
दरअसल पैगम्बर मोहम्मद पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बीजेपी ने नुपूर शर्मा को पार्टी से बाहर कर दिया गया है. इस मामले पर बवाल बढ़ने के बाद बीजेपी ने ये कदम उठाया. तो वहीं नुपूर शर्मा ने भी अपने बयान को लेकर माफी मांग ली और कहा कि अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो वो माफी मांगती हैं लेकिन उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था. इसके बाद इस्लामिक कट्टरपंथियों की तरफ से नुपूर को लगातार धमकियां मिल रहीं जिस वजह से दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी है.