Jharkhand/Sahibganj : झारखण्ड में एक महिला दरोगा के पिता की आँखें न्याय की आस में पथरा गई हैं, आंसू सूख गए हैं. अपनी दारोगा बेटी को न्याय दिलाने के लिए उसे महीनों से संघर्षों का सामना करना पड़ रहा है. 7 महीने बीत जाने के बाद भी जाँच जारी है. सब कुछ हो रहा है मगर मौत के खुलासे की खबर नहीं है. यह मामला है झारखण्ड के साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रही रूपा तिर्की (Rupa Tirkey Death Case Updates) की मौत का। इस मामले की जाँच सीबीआई खुद कर रही है. आखिर इस मामले को कौन है जो दबाना चाहता है. सूत्रों की माने तो एक पावरफुल व्यक्ति है जो इसमें शामिल है. लेकिन वहीँ इस मामले में बुधवार को एक नया मोड़ आया। साहिबगंज एसपी, डीएसपी, STSC थाना प्रभारी और पंकज मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश एसटी एससी स्पेशल कोर्ट ने दिया है. बता दें कि 3 मई 2021 को रूपा तिर्की की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी. पद्मावती उरांव की शिकायत पर अदालत ने यह आदेश दिया है.
3 मई 2021 को साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की साहिबगंज के पुलिस लाइन स्थित अपने सरकारी क्वार्टर में फंदे पर लटकी मिली थीं. उसके बाद इसे आत्महत्या का मामला बताया जाने लगा. साहिबगंज पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 5 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था. इस मामले में जांच के बाद रूपा तिर्की की मौत को आत्महत्या बताया गया था. आत्महत्या का कारण रूपा तिर्की के प्रेमी उसके बैचमेट सब इंस्पेक्टर शिव कुमार कनौजिया को जो कि चाईबासा पुलिस बल में कार्यरत था उसे माना गया था. एसआईटी की जांच में ये दावा किया गया था कि शिव कुमार कनौजिया रूपा तिर्की को तरह-तरह से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. शादी का झांसा देकर उसका दिल तोड़ा था, जिससे आहत होकर भावना में आकर रूपा ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी. लेकिन, रूपा की मां पद्मावती का दावा है कि उनकी बेटी का जिस अवस्था में शव बरामद किया गया, उससे साफ जाहिर है कि उसकी हत्या की गई. वहीँ रूपा तिर्की मौत मामले में एक सितंबर को झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने सीबीआई को अविलंब केस लेकर जांच करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद मामला बदलता गया.
सीबीआई की टीम ने दूसरे पक्ष की महिला रिद्धि तंबाकूवाला के ससुर भगवान टिबरेवाल से कई सवाल किए थे. इससे पहले जमीन विवाद से जुड़े पहला पक्ष सिद्धार्थ शर्मा और मामले की जांच कर रहे आईओ प्रमोद कुमार से पूछताछ की थी. रूपा तिर्की महिला थाना प्रभारी बनने के बाद 11 केस देख रही थी. जिसमें 5 केस हाई प्रोफाइल थे. जानकारी के अनुसार, बीते 10 मार्च को स्टाइल कपड़ा दुकान के जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. जिसमें एक पक्ष सिद्धार्थ शर्मा, उसके पिता प्रदीप शर्मा और पशुपति यादव का था. वहीं दूसरा पक्ष महिला रिद्धि तंबाकू वाला का था.रिद्धि तंबाकू वाला ने अपने साथ हुई बेइज्जती का आरोप लगाते हुए सिद्धार्थ शर्मा, प्रदीप शर्मा और पशुपति यादव के खिलाफ महिला थाना शिकायत दर्ज करायी थी. यह केस काफी हाई प्रोफाइल था, क्योंकि आरोपी सिद्धार्थ शर्मा, प्रदीप शर्मा और पशुपति यादव अपने इलाके में रसूख रखते हैं.