कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) के नैनीताल (Nainital) स्थित आवास पर तोड़फोड़ व आगजनी की गयी। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये दी। साथ ही उन्होंने अपने घर की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की है।
उनके द्वारा शेयर किये तस्वीरों और वीडियो में दिख रहा है कि उनके घर का दरवाज़ा जला हुआ है, खिड़कियां टूटी हुई हैं और आग लग रही है. सलमान खुर्शीद ने ये तस्वीरें करते हुए लिखा, “मुझे उम्मीद थी कि मैं अपने उन दोस्तों के लिए इन दरवाजों को खोलूंगा जिन्होंने ये निशानियां छोड़ी हैं. क्या मेरा ये कहना अब भी ग़लत है कि ये हिंदू धर्म नहीं है.”
‘‘तो अब इस तरह की बहस है. शर्मिंदगी जैसे शब्द बेमतलब हो गए हैं. इसके अलावा मुझे अब भी उम्मीद है कि हम एक दिन साथ मिलकर विचार कर सकते हैं और ज़्यादा कुछ नहीं तो असहमत होने के लिए सहमत हो सकते हैं.’’
आपको बता दें कि सलमान ख़ुर्शीद की नई किताब ‘सनराइज़ ओवर अयोध्या’ (Sunrise over Ayodhya) में हिंदुत्व (Hindutva) को लेकर लिखी गई बात को लेकर पिछले कुछ दिनों से जोरदार विवाद चल रहा है। उनकी ये किताब अयोध्या विवाद और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India) के फ़ैसले पर आधारित है।
विवाद किताब के एक पन्ने पर हिंदुत्व से जुड़ी एक लाइन पर है। बीजेपी (BJP) और वीएचपी (VHP) से जुड़े कुछ नेताओं का आरोप है कि किताब में हिंदुत्व के ताज़ा वर्ज़न की तुलना चरमपंथी समूह आईएसआईएस (ISIS) और बोको हराम से की गई है।