Deva Gurjar Murder Case: राजस्थान के चर्चित देवा गुर्जर हत्याकांड में एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। बताया जा रहा है कि राकेश उर्फ़ रॉकी गुर्जर ने डॉन देवा गुर्जर की हत्या का बदला ले लिया है। रॉकी गुर्जर ने जेल में बंद बाबूलाल गुर्जर को मौत के घाट उतार दिया है। बाबूलाल गुर्जर की मौत की खबर सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रही है। अब लोग भी यह जानना चाह रहे हैं कि क्या सच में रॉकी ने देवा डॉन की हत्या का बदला ले लिया है। तो आपको बता दें बाबू लाल की मौत की खबर झूठी है। इसे अफवाह के तरह सोशल मीडिया में फैलाया जा रहा है।
बाबूलाल गुर्जर के मौत से जुड़ी कई वीडियो आपको यूट्यब में देखने को मिल जाएगी। लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही है। कई लोग तो कह रहे हैं कि रॉकी गुर्जर ने शुक्रवार रात के करीब 11 बजे जेल में घुस कर बाबूलाल पर 6 गोलियां बरसा दी, तो किसी का कहना है कि रॉकी ने बाबूलाल के घर पर हमला कर दिया, जिसमें बाबूलाल गुर्जर की मौत हो गयी है। इस तरह की झूठी ख़बरों से अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों दिनों ही राजस्थान के कोटा में हुए गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर डॉन देवा गुर्जर की दूसरे गैंग के लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। देवा की हत्या का आरोप उसके खास दोस्त बदमाश बाबूलाल गुर्जर पर लगा। देवा को रील्स बनाने और स्टंट करने का बहुत शौक था। देवा और बाबूलाल साथ में ही रील्स बनाया करते थे।
आपको बता दें, देवा गुर्जर हत्याकांड के मुख्य आरोपी बाबूलाल गुर्जर को पुलिस ने पिछले दिनों ही गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही हत्याकांड में संलिप्त और भी कई आरोपियों की गिरफ़्तारी हुई थी। वहीं अभी भी कई आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बहार हैं। फिलहाल पुलिस की टीम इन आरोपियों से इंट्रोगेट करने में लगी है और हर पहलु की बारीकी से जाँच की जा रही है।
बताया जाता है कि देवा डॉन हत्याकांड को 10 से 15 लोगों ने अंजाम दिया था। देवा के परिवार ने दावा किया था कि हत्या की पूरी प्लानिंग पहले ही कर ली गयी थी। देवा अपनी गाड़ी ठीक कराने रावतभाटा गया हुआ था। तभी देवा गाड़ी को एक मिस्त्री के पास छोड़ कर सैलून आ गया। बदमाश देवा के हर मूवमेंट पर नजर बनाये हुए थे। जब सैलून में देवा अकेला था तभी बदमाशों ने मौका पा कर उस पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें देवा गुर्जर की मौत हो गयी।