सुलतानपुर:सुलतानपुर जिले के 50 हजार के इनामी बदमाश मनीष तिवारी ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया।उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की दोबारा सरकार बनने के बाद से योगी फिर से अपने एक्शन मोड में आ गये है। सीएम योगी की वापसी के बाद से अपराधी, गुंडे और माफियाओं के खिलाफ एक्शन लेने में कोई भी कसर नहीं छोड़ा जा रहा।
उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी सरकार बनने से गुंडे और माफियाओं में ख़ौफ़ का मंजर देखने को मिल रहा है। बदमाशों में इस कदर खौफ बढ़ गया है कि खुद अपराधी पुलिस थानों में सरेंडर करने पहुंच रहे है। बाबा का बुल्डोजर बदमाशों के लिए पर्याप्त है ,इसी बीच यूपी सुलतानपुर जिले में ऐसा मामला सामने आया है,कि बाबा के बुलडोजर से इनामी बदमाश मनीष तिवारी इतना घबरा गया कि वह खुद को सरेंडर करने के लिए कोर्ट पहुंच गया। बताया जा रहा है कि 50 हज़ार इनामी बदमाश मनीष को घर से जैसे फ़ोन आया की उसके घर पर बाबा का बुल्डोजर आया है ,वह तुरंत कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वहीं कोर्ट ने आरोपी मनीष को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का निर्देश दिया है। इससे पहले बीते दिनों पहले उसके सगे भाई ने एसपी जौनपुर के सामने सरेंडर किया था।
जानकारी के अनुसार, जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के चौबहा गांव निवासी मनीष तिवारी पुत्र अखिलेश चंद्र तिवारी 50 हजार का इनामी बदमाश है।उसपर लूटपाट समेत अन्य मामले दर्ज है और वह बदमाश सुल्तानपुर में आतंक का कहर बरसा रहा था। इस क्रम में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय कोर्ट ने 8 अप्रैल को बदमाश के घर की कुर्की के आदेश दिए थे। इसके अनुसरण करते हुए एसपी सुलतानपुर विपिन मिश्र ने कड़ी कार्रवाई का आदेश करौंदीकला थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह को दिया था।
मनीष तिवारी हिस्ट्रीशीटर रवि तिवारी का सगा भाई है, जो बीते दिनों जेल भेजा जा चुका है। 4 अप्रैल 2022 को हिस्ट्रीशीटर भाई रवि तिवारी ने जौनपुर पुलिस अधीक्षक के समक्ष खुद को एनकाउंटर के डर से सरेंडर कर दिया।
बता दे ,इससे पहले भी यूपी में बाबा का बुल्डोजर बदमाशों, आरोपियों के ख़िलाफ़ चल चुका हैं। यही वजह है कि अब उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी नहीं चलने वाली।