आज का राशिफल एवं पंचांग
दिनांक: 12 फरवरी 2022
दिन: शनिवार
ऋतु: शिशिर
अयन: उत्तरायण
माह: माघ
पक्ष: शुक्ल
दिशासूल: पूर्व
सूर्य: मकर राशि
चंद्र: मिथुन राशि
सूर्योदय: प्रात: 07:05
सूर्यास्त: सायं 06:16
योग: विष्कुंभ (सायं 08:41 तक)
तिथि: एकादशी ( सायं 04:28 तक)
नक्षत्र: आद्रा (प्रात: 07:35 बजे तक)
करण: विष्टि (सायं 04:27 तक)
आज के मुहूर्त
शुभ मुहूर्त: अभिजीत (दोपहर 12:13 से 12:58 तक)
गोधुली मुहूर्त: (सायं 05:58 से 06:22 तक)
विजय मुहूर्त: (दोपहर 02:27 से 03: 11 तक)
ब्रह्म मुहूर्त: (प्रात: 5:19 से लेकर 6:10 बजे तक)
अमृत काल: (रात 10:17 से 12:04 तक)
राहुकाल: (प्रात: 09:53 से 11:17 तक)
शक संवत: 1942
विक्रम संवत: 2078
आज का राशिफल
मेष राशि (mesh rashi): आज जातकों में आत्मविश्वास बना रहेगा. क्रोध की तीव्रता में कमी आएगी. नौकरी में वृद्धि के योग हैं. आज खर्चों में अधिकता रहेगी. माता जी के स्वास्थ्य के प्रति चिंता बनी रहेगी. आज किसी सिलसिले में लंबी यात्रा कर सकते हैं. परिवार का पूरा साथ मिलेगा।
वृष राशि (vrish rashi): आज जातकों को मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है. पारिवारिक जीवन कष्ट में रहेगा. नौकरी पेशा जातकों को अपने अफसरों का सहारा लेना पड़ेगा. आज कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है. जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें.
मिथुन राशि (mithun rashi): आज श्रद्धा भक्ति में मन लगेगा. धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी. खर्चों में अधिकता रहेगी. मित्र के माध्यम से आय के स्त्रोत प्राप्त हो सकते हैं. पुराना पारिवारिक विवाद बढ़ सकता है. सेहत के प्रति सावधानी बरतें.
कर्क राशि (kark rashi): आज जातकों में आत्मविश्वास की कमी रहेगी. मन में बेवजह का असंतोष तथा निराशा रहेगी. आय के स्त्रोत विकसित होंगे. नौकरी में कार्य भार बढ़ेगा. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं. माता-पिता की सेहत का विशेष ध्यान रखें.
सिंह राशि (singh rashi): आज जातकों का रुझान संगीत की ओर बढ़ेगा. नौकरी में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे. लंबे समय से रुके हुए कार्यों में आज गति आएगी. आज परिश्रम अधिक रहेगा. इसके बावजूद मन में शांति बनी रहेगी. कार्य क्षेत्र में अफसरों का सहयोग मिलेगा
कन्या राशि (kanya rashi): आज धार्मिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी. नौकरी पेशा जातकों को किसी उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है. आय में बढ़ोतरी के अफसर मिल सकते हैं. आज अपना धैर्य खोते नजर आएंगे. तनाव से बचने का प्रयास करें. किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं.
तुला राशि (Tula rashi): आज आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. कार्यक्षेत्र में अफसरों का सहयोग मिलेगा. धन लाभ के योग हैं. नौकरी में अतिरिक्त भार बढ़ सकता है. वाणी में मधुरता बनाए रखें. आज मन प्रसन्न रहेगा. क्रोध पर संयम बनाए रखें.
वृश्चिक राशि (vrishchik rashi): आज खुद को मानसिक रूप से शांत रखने की कोशिश करें. परिवार में भाई बहनों का साथ मिलेगा. आय में वृद्धि हो सकती है. संतान की ओर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. कारोबार में लाभ मिलेगा. पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं.
धनु राशि (dhanu rashi): आज कारोबारियों का कारोबार विस्तार में रहेगा. मन में नकारात्मक विचारों का प्रभाव हो सकता है. संगीत तथा धार्मिक कार्यों के प्रति आकर्षक रहेंगे. विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं. पिता से धन की प्राप्ति भी हो सकती है. आज कहीं से शुभ समाचार भी मिल सकते हैं.
मकर राशि (Makar rashi): आज कारोबार में परिवर्तन हो सकता है. कार्य के चलते परिवार से दूर जाना भी पड़ सकता है. मेहनत तथा कार्यशीलता आज अधिक रहेगी. स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है. माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें.
कुंभ राशि (Kumbh Rashi): विद्यार्थियों को शैक्षणिक कार्यों में सफलता मिलेगी. खर्चों में अधिकता रहेगी. आशा निराशा के मिश्रण खेल में घिरे रहेंगे. धर्म के प्रति श्रद्धा भावना बढ़ेगी. खर्चों की अधिकता रहेगी. नौकरी के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे. वाणी में सौम्यता बनाकर रखें.
मीन राशि (Meen rashi): आज जातक सेहत का विशेष ध्यान रखें. वाणी में कठोरता का प्रभाव रहेगा. वस्त्र आदि पर खर्च बढ़ेगा. हालांकि आय में वृद्धि के स्त्रोत प्राप्त होंगे. आत्मविश्वास में कमी देखी जा सकती है. शासन सत्ता का सहयोग प्राप्त होगा. मानसिक रूप से शांत रहने की कोशिश करें.